अमरावतीमहाराष्ट्र

अपंग जनता दल ने निकाला जनाक्रोश मोर्चा

कलेक्ट्रेट पर किया जबरदस्त प्रदर्शन

अमरावती /दि.9- दिव्यांगों की विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर अपंग जनता दल सामाजिक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शेख अनिस के नेतृत्व में आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय पर दिव्यांगों के जनाक्रोष मार्चे का आयोजन किया गया था. जिसके तहत दयासागर चौक से जिलाधीश कार्यालय तक जनाक्रोष मोर्चा निकालने के साथ ही जिलाधीश कार्यालय पर दिव्यांगों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया गया.
इस समय जिलाधीश को सौंपे गये निवेदन में मांग उठाई गई कि, संजय गांधी निराधार योजना का मानधन तत्काल दिव्यांग निराधारों के खाते में जमा कराया जाये एवं दिव्यांग निराधारों का मानधन 6 हजार रुपए प्रति माह किया जाये. साथ ही निराधार योजना हेतु सरकार द्वारा शुरु की गई डीबीटी प्रणाली को रद्द किया जाये और दिव्यांग निराधारों को अंत्योदय योजना व बिना शर्त घरकुल योजना में शामिल किया जाये. इसके अलावा दिव्यांगों से संबंधित अन्य कई मांगे भी जिलाधीश के समस्य उठाई गई.
इस आंदोलन में अपंग जनता दल सामाजिक संगठन के वरिष्ठ नेता सुधाकर काले, प्रदेश महासचिव राजीक शाह, जिलाध्यक्ष मयूर मेश्राम, महिला जिलाध्यक्ष धनश्री पटोकार, जिला सचिव राहुल वानखडे, जिला उपाध्यक्ष जहीर खान व शेख रुस्तम, जिला महासचिव कांचन कुकडे, शहराध्यक्ष शेख बब्बू तथा अपंग सेवक इजराइल भाई, अब्दूल समीर, अजय वाहूरवाघ, प्रभाकर राउत, राजेंद्र घाटोले, प्रमोद शेबे, निकिता कावरे, मो. राजीक, नसीर बेग, मो. इलियास, फारुक शहा, सुनील दिगडे, अनवर शहा, अमोल ईटीवाले, राजेश पटोकार, सुरेश वैष्णव आदि का समावेश था.

Back to top button