अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जीवनदान के साथ ही गुप्तदान भी है रक्तदान

सांसद डॉ. अनिल बोंडे का प्रतिपादन

* सांसद रक्तदान अभियान के तहत हुआ पांचवा शिविर
* नांदगांव पेठ में 61 रक्तदाताओं ने किया स्वयंस्फूर्त रक्तदान
* काशिनाथ महाराज पुण्यतिथि महोत्सव में हुआ आयोजन
अमरावती/दि.6 – रक्तदान जैसा पवित्र कार्य कोई दूसरा नहीं है. क्योंकि रक्तदान के जरिए आज तक हजारों लोगों की जान बची है. हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किस मरीज को दिया जाता है, इसकी हमें कोई कल्पना या जानकारी नहीं होती. ऐसे में रक्तदान यह जीवनदान रहने के साथ-साथ सबसे बडा गुप्तदान भी है. यहीं वजह है कि, हमने पूरे सालभर रक्तदान का महायज्ञ चलाते हुए लाखों मरीजों की जान बचाने का संकल्प लिया है और बेहद खुशी की बात है कि, नववर्ष के प्रारंभ से शुरु हुए इस रक्तदान अभियान को अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले सामाजिक संगठनों व नागरिकों की ओर से भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा किया गया.
बता दें कि, भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा वर्ष 2025 में पूरे सालभर 365 दिन रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त करते हुए सांसद रक्तदान अभियान का प्रारंभ किया गया है. जिसके पांचवे दिन नांदगांव पेठ में संत काशिनाथ महाराज के 19 वें पुण्यतिथि महोत्सव अंतर्गत संत काशिनाथ बाबा संस्थान, भक्तमंडली व युवा मंडल द्वारा कल 5 जनवरी को रक्दतान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें करीब 61 यूनिट रक्त संकलित किया गया. इस अवसर पर आयोजकों व रक्तदाताओं का सत्कार करने हेतु उपस्थित भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने उपरोक्त प्रतिपादन किया.
इस समय सांसद अनिल बोंडे ने संत काशिनाथ महाराज के मंदिर में जाकर दर्शन किये और फिर संत काशिनाथ धाम में आयोजित रक्तदान शिविर को भेंट देते हुए सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दी. साथ ही
इस समय सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते हुए सांसद बोेंडे ने कहा कि, पूरे सालभर के दौरान आयोजित होने वाले इन रक्तदान शिविरों के जरिए संकलित होने वाले रक्त को जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक के जरिए जरुरतमंद मरीजों हेतु उपलब्ध कराया जाएगा. विशेष उल्लेखनीय रहा कि, इस रक्तदान शिविर में आदर्श शिक्षक संदीप अकोलकर ने अपने जीवन में 51 वीं बार रक्तदान किया. जिनका सांसद बोंडे व आयोजकों की ओर से विशेष सत्कारि कया गया.
बता दें कि, सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना से पूरे सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान को सफल बनाने हेतु दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि द्वारा मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है. साथ ही गत रोज आयोजित शिविर में रक्त संकलन करने हेतु जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक के डॉ. राहुल खराटे, योगेश पानझडे, गजानन इंगले, संगीता गायधने, रोशनी चव्हान, मंगेश उमक व ठाकरे ने सहयोग प्रदान किया. साथ ही शिविर की सफलता के लिए पंकज परिहार संतोष गढेकार, प्रशांत इंगोले, अक्षय दारोकार, संदीप यावले, विपुल पालीवार, दिनेश चौधरी, प्रवीण कापडे, जीवन दलाल, रंगराव गुर्जर, गणेश सोनवने, मनीष दुबे, उदय चंदेल, शरद भगत, मोनूसिंह राठोड, सुमित सावरकर, रुपेश पोटफोडे, सूरज इखार, गौरव राठोड, अनिल हिवे, सत्यजीत राठोड सहित संत काशिनाथ बाबा संस्थान के पदाधिकारियों व क्षेत्र के युवाओं ने महत प्रयास किये.

* शक्ति, बुद्धि, सेवा व अध्यात्म के केंद्र के तौर पर प्रसिद्ध होगा काशिनाथ बाबा धाम
गत रोज संत काशिनाथ बाबा पुण्यतिथि निमित्त सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत आयोजित पांचवे रक्तदान शिविर में आयोजकों व रक्तदाताओं का सत्कार करने हेतु नांदगांव पेठ पहुंचे सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने सर्वप्रथम संत काशिनाथ बाबा मंदिर को भेंट दी. इस समय उन्होंने कहा कि, काशिनाथ बाबा धाम आगामी समय में शक्ति, बुद्धि, सेवा व अध्यात्मिक केंद्र के तौर पर निश्चित रुप से प्रसिद्धि प्राप्त करेगा और वे संत काशिनाथ बाबा धाम के विकास हेतु अपनी ओर से हर संभव प्रयास करते हुए सहयोग प्रदान करेंगे. इस अवसर पर भाजपा के जिला सचिव सत्यजीतसिंह ठाकुर, संत काशिनाथ बाबा संस्थान के अध्यक्ष विपुल पालीवाल सहित संदीप यावले, मनीष दुधे, मोनुसिंह राठोड, गजानन इंगले, उदयसिंह चंदेल, संदीप अकोलकर, गौरव राठोड, गजानन भगत, संजय पकडे, रवींद्र राउत, रुपेश पोटफोडे, रामकली वैष्णव, सिंदु डोईफोडे, प्रशांत इंगोले, कन्हैया गहरवाल, करण चव्हाण व गोदू बैस आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Back to top button