अमरावती

एपीआई को काट खाया, पुलिस को पीटा

येरला की घटना, 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

मोर्शी/ दि. 15-सहायक पुलिस निरीक्षक को पहले काट खाया. उसके बाद पुलिस दल के साथ हाथापायी करते हुए सरकारी काम में बाधा निर्माण की. यह घटना मोर्शी तहसील के येरला में कल शाम 6.30 बजे घटी. इस मामले में वर्धा शहर पुलिस थाने में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश वैरागी की शिकायत पर मोर्शी पुलिस ने अनंत पांडे, साहेबराव पांडे और दो महिला (सभी येरला) के खिलाफ अपराध दर्ज किया.
वर्धा शहर पुलिस थाने में धोखाधडी का एक अपराध दर्ज किया है. उसकी तहकीकात वैरागी के पास है. उस अपराध की तहकीकात के दौरान आरोपी के रूप में अनंत पांडे का नाम दर्ज है. इसके कारण गिरफ्तार करने के लिए गणेश वैरागी 13 मई की शाम येरला पहुंचे. आरोपी अनंत पांडे घर पर ही मिला. तब वैरागी ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज होने की बात कही और साथ में चलने का कहा. यह सुनते ही अनंत पांडे ने वैरागी को गालियां देते हुए दाए हाथ पर काट खाया.
* आरोपी को लेकर पुलिस वर्धा रवाना
आरोपी को जांच के लिए कब्जे में लेते समय पुलिस दल के साथ धक्का- मुक्की की गई. एपीआई को काट खाया. मुख्य आरोपी को लेकर पुलिस का दल वर्धा रवाना हुआ है.
– श्रीराम लांबाडे,
थानेदार मोर्शी

Back to top button