अमरावती

एपीआई रामेश्वर चव्हाण और उनकी टीम को किया सम्मानित

बेहतर जांच व संपत्ति रिकव्हर करने में निभाई आम भूमिका

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में होने वाली चोरियों के मामलों को उजागर कर चोरों से चोरी का माल रिकव्हर करने तथा बेहतरीन जांच करने पर राज्य पुलिस महासंचालक की ओर से रिवार्ड दिया जाता है. इस बार रिवार्ड के लिए एपीआई रामेश्वर चव्हाण और उनकी टीम को चुना गया है. आज विशेष पुलिस महानिरीक्षक के हाथों एपीआई रामेश्वर चव्हाण को पुलिस महासंचालक के हस्ताक्षर वाला प्रमाण पत्र व 15 हजार रुपए का रिवार्ड दिया गया. इस समय सभी परिक्षेत्र के एसपी मोैजूद थे.

Back to top button