
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में नियंत्रण कक्ष में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष मोरे आज एक सडक दुर्घटना में घायल हुए. उन्हें तत्काल वाशिम के अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.
अमरावती नियंत्रण कक्ष में कार्यरत संतोष मोरे आज सुबह अपने फोरव्हीलर वाहन से कारंजा लाड होते हुए वाशिम जा रहे थे. बीच रास्ते में कारंजा के पास उनकी कार पलटी खा गई. संतोष मोरे को तत्काल कारंजा के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी तबीयत गंभीर होने से उन्हें वाशिम रेफर किया गया है.