अमरावतीमहाराष्ट्र
Trending

अपक्ष कुर्‍हाडे अपना खुद अकेले कर रहे प्रचार

अमरावती लोकसभा

* किसानों के लिए अनेक वादे
अमरावती/दि.18– अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मनोहर कृष्णाजी कुर्‍हाडे कांच का गिलास निशानी लेकर चुनाव लड रहे हैंं. अल्पभूधारक किसान कुर्‍हाडे लोतवाडा के रहनेवाले हैं. अपना प्रचार स्वयं कडी धूप के बावजूद पैदल घूम-घूम कर रहे हैं. कुर्‍हाडे ने अमरावती मंडल को बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए चुनावी वादे किए है. उसमें किसानों के मुद्दे सर्वप्रथम हल करना , राशन घर पहुंच देना, बसों में महिला होमगार्ड नियुक्त करना, गांवों में बिजली पानी का बिल आधा कर देना, ग्रंथालय, वृध्दाश्रम और पुलिस चौकी स्थापित करना , शकुंतला रेलवे लाइन को ब्राडग्रेज बनाने प्रयत्न करना जैसे वादे कुर्‍हाडे ने वोटर्स से किए हैं. अपने वादों का पत्रक वे बांट रहे हैं. उनकी पत्नी और इकलौती बेटी फिलहाल काम के लिए दिल्ली में हैं. उन्होंने अमरावती के वोटर्स से कांच का गिलास चुनाव निशानी का बटन दबाकर विजयी बनाने का आग्रह किया है.

Back to top button