एपीएल कार्ड धारक प्रति माह ले नकद राशि योजना का लाभ
अमरावती/दि.27- अमरावती जिले के 3 हजार 862 किसान एपीएल कार्डधारक है. उनकी कुल संख्या 16 हजार 268 है. इन सभी किसान एपीएल कार्ड धारकों को शासन निर्णय 28 फरवरी 2023 से अनाज के बदले प्रति माह प्रति लाभार्थी 150 रुपए नकद रकम सीधे हस्तांतरण के लिए योजना क्रियान्वित की गई है. ऐसा रहते अमरावती शहर मेें इस योजना के लिए कम पैमाने पर प्रतिसाद मिल रहा है.
राज्य के औरंगाबाद, जालना, नांदेड़, बीड, उस्मानाबाद, परभणी, लातूर, हिंगोली, अमरावती, वाशिम, अकोला, बुलढाणा, यवतमाल व वर्धा ऐसे 14 किासन आत्महत्याग्रस्त जिलों की राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अधिनियम, 2013 अंतर्गत समाविष्ट न होने वले एपीएल (केसरिया) राशन कार्ड धारक किसान लाभार्थियों को जनवरी 2023 से अनाज के बदले प्रतिमाह प्रति लाभार्थी 150 रुपए नकद रकम सीधे हस्तांतरित करने की योजना कार्यान्वित की गई है.
इस योजना में समाविष्ठ होने हेतु आवेदन, राशनकार्ड की झेरॉक्स, सात बारा उतारा, परिवार के सदस्यों की बैंक पासबुक की झेरॉक्स व आधार कार्ड सहित आवेदन अनाज वितरण अधिकारी कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय अमरावती में दाखल करने का आवाहन अधिकारी उमेश खोडके ने शहर के सभी एपीएल कार्ड धारकों से किया है.