अमरावती

एपीएल राशन कार्डधारक किसानों को अनाज के बजाय सीधे अनुदान

1168 कृषकों के खाते में 21 लाख की सब्सिडी

दर्यापुर / दि. 29- खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत शामिल न होने वाले एपीएल राशन कार्डधारक किसानों को अनाज के बजाय सीधे अनुदान दिया जा रहा है. इसके अनुसर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत एपीएल केसरी राशन कार्डधारक किसान लाभार्थियों को अब प्रतिमाह अनाज के बजाय प्रत्येकी 150 रुपए मिलेंगे. इसके नुसार तहसील के एपीएल राशनकार्ड धारक 1 हजार 168 किसान परिवार के 4 हजार 689 लाभार्थियों के खाते में प्रत्येकी 150 रुपए के मुताबिक 21 लाख 10 हजार 410 रुपए अनुदान की रकम जमा हुई है. जनवरी 2013 से अंत्योदय, प्राधान्य परिवार के राशन कार्डधारक लाभार्थियों को प्रतिमाह नि:शुल्क अनाज का वितरण किया जा रहा था. एपीएल किसान लाभार्थियों को कुछ दिनों से राशन दुकानदारों द्वारा अनाज का लाभ बंद किया है. इस पृष्ठभूमि पर किसान राशन कार्डधारक लाभार्थियों को अनाज के बजाय प्रतिमाह प्रतिव्यक्ति 150 रुपए देने का निर्णय सरकार ने लिया है. उनके सीधे बैंक खाते में अनुदान की रकम जमा होगी. इस संदर्भ में सरकार के अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार तहसील के एपीएल राशन कार्डधारक 1 हजार 168 किसान परिवार के 4 हजार 689 लाभार्थियों को योजना हाल ही में लाभ मिला है. प्रत्येकी 150 रुपए के हिसाब से जनवरी से मार्च इन तीन महिने की 21 लाख 10 हजार 410 रुपए सब्सिडी की रकम लाभार्थियों के खाते में जमा की गई है, यह जानकारी आपूर्ति निरीक्षक सपना भोवते, निरीक्षण अधिकारी सतिश आलणे ने दी.
जल्द से जल्द करें आवेदन
एपीएल राशन कार्डधारक किसानों को सीधे अनुदान दिया जाने से उनसे आवेदन भरवाकर लिए जाएंगे, किंतु कई लाभार्थियों ने अनुदान योजना के आवेदन भरे नहीं. उन्होंने जल्द से जल्द आवेदन गांव के राशन दुकान में अथवा आपूर्ति विभाग में प्रस्तुत करना चाहिए.
-डॉ.रवींद्रकुमार कानडजे, तहसीलदार, दर्यापुर

Related Articles

Back to top button