अमरावतीमुख्य समाचार

एपीएमसी के पास 86 एकड 7 गुंठे जमीन

कुल 12 जगहों पर है उपबाजार

* 16 फरवरी 1872 को हुई थी स्थापना
अमरावती/दि.23– जिले की सबसे बडी कृषि उपज मंडी रहने वाली अमरावती कृषि उपज मंडी पर अब प्रशासक राज लागू हो गया है. आगामी 6 महीने के भीतर मंडी के संचालक मंडल के चुनाव कराने का नियोजन जिला उपनिबंधक कार्यालय की देखरेख में किया जा रहा है. जिले की सबसे बडी कृषि मंडी रहने वाले एपीएमसी के पास करोडों ुरुपयों की प्रॉपर्टी है. एपीएमसी के पास कुल 86 एकड 7 गुंठे जमीन है. इन जमीनों पर विभिन्न बाजार व उपबाजार का संचालन मंडी की देखरेख में किया जा रहा है.
अमरावती कृषि उपज मंडी की स्थापना 16 फरवरी 1872 में हुई थी. 1897 में बेरार कॉटन एण्ड ग्रेन मार्केट एक्ट लागू हुआ. वर्ष 1937 से वर्‍हाड प्रांत में सीपी कॉटन मार्केट एक्ट लागू किया गया. वर्ष 1956 में अनाज बाजार समिति सीपी एण्ड बेरार एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट के कानून के तहत कॉटन मार्केट व अनाज मार्केट का एकत्रिकरण कर 20 अप्रैल 1971 में कृषि उत्पन्न बाजार समिति अस्थित्व में आयी. इस समिति का कार्यक्षेत्र अमरावती व भातकुली तहसील है. इन दोनों तहसीलों में काली सुपीक भूमि है. इस जमीन पर सोयाबीन, तुअर, कपास, चना, भूईमूंग यह प्रमुख फसलें ली जाती है. इसी के साथ ही करडी, तील, जवस, सूर्यफूल, मूंग, उदड, जवारी व गेहूं आदि फसलें भी ली जाती है. क्षेत्र की अधिकांश जमीन बागायती है. जिससे कपास, जवारी, तुअर, भूईमूंग, सोयाबीन, चना व संत्रा बगीचोें से क्षेत्रिय किसान अच्छी उपज लेकर आय कमाते है. किसानों का माल उचित दाम पर बिक्री हो, इसके लिए कृषि मंडी में पर्याप्त सेवा सुविधाएं शुरु की गई है. आगामी दिनों में मंडी की भव्य नई इमारत आकार लेगी. जिससे किसानों को अधिक सुविधाएं मिलेगी. किसानों का माल तोलने के लिए कृषि उपज मंडी में 80 व 60 टन वाले इलेक्ट्रीक वजन काटे बिठाए गये है. किसानों से इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता. मंडी से किसानों को नि:शुल्क एसएमएस सुविधा, किसानों का माल भिगकर खराब न हो, इसलिए ताडपत्री सुविधा, टीन शेड, ग्रामीण गोदाम योजना व एपीएमसी प्रकल्प, जनरेटर सुविधा, शिजोरी गृह सुविधा, सीसीटीवी कैमेरा, चलनी यंत्र, किसानों के लिए विश्रांती भवन व पीने के पानी की व्यवस्था आदि सुविधाएं कृषि उपज मंडी द्बारा करायी गई है. इन सभी सुविधाओं का किसानों को लाभ हो रहा है. ऐसा मंडी के प्रबंधक अधिकारी ने बताया.

* कृषि मंडी की कहां पर कितनी जगह
 नाव                                क्षेत्रफल
अनाज बाजार परिसर          18 एकड 17 गुंठे
फल व सब्जी बाजार            8 एकड 14 गुंठे
टीएमसी बाजार परिसर        5 एकड 10 गुंठे
बडनेरा उपबाजार               4 एकड 3 गुंठे
बडनेरा पशु बाजार             5 एकड
भातकुली उपबाजार            9 एकड 13 गुंठे
शिराला उपबाजार              7 एकड 3 गुंठे
आष्टी उपबाजार                8 एकड
भातकुली रोड उपबाजार      3 एकड 27 गुंठे
खोलापुर उपबाजार            8 एकड
माउली जहांगीर उपबाजार   8 एकड
नांदगांव पेठ गोदाम          1 एकड
कुल                              86 एकड 7 गुंठे

Related Articles

Back to top button