अमरावतीमहाराष्ट्र

भातकुली व चिखलदरा में भी खुलेगी एपीएमसी

एक तहसील, एक बाजार समिति योजना के तहत होगा क्रियान्वयन

* राज्य में 65 नई एपीएमसी का होगा गठन, शासनादेश जारी
अमरावती /दि.18– राज्य सरकार के 100 दिवसीय कृति कार्यक्रम प्रारुप के तहत बजट में ‘एक तहसील, एक बाजार समिति’ की नीति घोषित की गई थी. जिसके तहत राज्य की उन 65 तहसीलों में बाजार समितियां स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. जहां पर अब तक कृषि उत्पन्न बाजार समिति का कोई अस्तित्व नहीं था. जिसके चलते अब अमरावती जिले की भातकुली व चिखलदरा तहसील में भी बाजार समिति स्थापित का रास्ता खुल गया है. इसे लेकर राज्य सरकार के सहकारिता, विपणन व कपडा विभाग में गुरुवार 17 अप्रैल को एक अध्यादेश जारी किया है. जिसमें मुंबई उपनगरीय जिले की दो तहसीलो को छोडकर बाजार समिति नहीं रहनेवाली 65 तहसीलो में कृषि उत्पन्न बाजार समिति स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अब राज्य में 65 नई बाजार समितियां स्थापित होंगी. जिनमें अमरावती जिले की चिखलदरा व भातकुली तहसीलों की बाजार समितियां का भी समावेश रहेगा.
बता दें कि, किसानों द्वारा उत्पादित विभिन्न कृषि उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए एक ही स्थान पर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा इस हेतु एक स्वतंत्र व्यवस्था बनाने के लिए एक कुशल विपणन प्रबंध के तौर पर कृषि उत्पन्न बाजार समिति का होना आवश्यक है. जिन स्थानों पर यह व्यवस्था उपलब्ध नहीं होती, वहां के किसानों को अपनी उपज विक्री हेतु काफी दूरी पर स्थित अन्य तहसील की कृषि उत्पन्न बाजार समिति तक ले जाना पडता है या फिर निजी व्यापारियों के हाथों अपनी उपज को औनेपौने दाम पर बेच देना पडता है. जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की पूरी संभावना रहती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी तहसील क्षेत्रों में बाजार समितियां को कार्यान्वित करने की नीति पर अमल किया जा रहा है.
ज्ञात रहे कि, इस समय राज्य में कुल 305 कृषि उत्पन्न बाजार समितियां है और इन मंडी समितियों द्वारा 625 उपमंडी समितियों का भी संचालन किया जाता है. परंतु राज्य की 67 तहसीलो में कृषि उत्पन्न बाजार समितियां काम नहीं करती, इसे देखते हुए विपणन विभाग द्वारा आगामी 100 दिनों के दौरान कार्यान्वित की जानेवाली कार्य योजना के अनुसार महाराष्ट्र कृषि उपज विपणन (विकास व विनियमन) अधिनियम 1963 के प्रावधानानुसार ‘एक तहसील, एक बाजार समिति’ योजना के तहत प्रत्येक तहसील स्तर पर नई बाजार समिति स्थापित करने की योजना पर काम किया जा रहा है. विशेष उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार ने विधान मंडल के बजट सत्र दौरान ही ‘एक तहसील, एक बाजार समिति’ योजना की घोषणा की थी. जिसके चलते अब राज्य में मुंबई उपनगरीय जिले की दो तहसीलो को छोडकर शेष 65 तहसीलो में नई बाजार समितियां स्थापित की जाएंगी. जिनमें अमरावती जिले की भातकुली व चिखलदरा तहसीलों का भी समावेश है.

* अब जिले में हो जाएंगी 14 एपीएमसी
बता दें कि, अब तक अमरावती जिले में अमरावती, धारणी, अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी, चांदुर बाजार, दर्यापुर, मोर्शी, वरुड, तिवसा, धामणगांव रेलवे, चांदुर रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर सहित कुल 12 एपीएमसी है. भातकुली तहसील को अमरावती एपीएमसी के अंतर्गत शामिल किया गया था. बहरहाल, अब राज्य सरकार के इस फैसले से भातकुली में स्वतंत्र कृषि उपज बाजार समिति की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है. चिखलदरा तहसील के कुछ किसान अपनी कृषि उपज अचलपुर बाजार समिति में ला रहे थे. हालांकि, अधिकांश किसान गांव के निजी व्यापारियों को ही अपनी उपज बेच रहे थे. इसके कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड रहा था. लेकिन अब जब चिखलदरा में एपीएमसी बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, तो चिखलदरा तहसील के आदिवासी किसानों को एक वैध बाजार उपलब्ध होगा.

Back to top button