अमरावती

लावारिस वाहनों की मिल्कियत हेतु संपर्क का आवाहन

नांदगांव पेठ पुलिस ने जारी किया पत्र

अमरावती /दि.15– शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नांदगांव पेठ पुलिस थाने में विगत तीन वर्षों से कई दुपहिया व चारपहिया वाहन लावारिस स्थिति में पडे है. जिनकी सूची जारी करते हुए नांदगांव पेठ पुलिस ने इन वाहनों के मूल मालिकों को योग्य दस्तावेजों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर संपर्क करने हेतु कहा है. साथ ही यह जानकारी दी गई है कि, यदि निर्धारित कालावधि के भीतर किसी वाहन पर किसी व्यक्ति द्वारा मूल मालिक होने का दावा नहीं किया जाता, तो उसके बाद ऐसे वाहनों की निलामी प्रक्रिया शुरु की जाएगी.
इस संदर्भ में नांदगांव पेठ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ पुलिस थाने में विगत तीन वर्षों से थाने में लावारिस खडे दुपहिया वाहनों में टीवीएस (एमएच-31/बीवी-1669), पैशन (एमएच-27/एडी-3930), पल्सर (एमएच-32/एआर-0460), हिरोहोंडा (एमएच-31/एआर-7191), स्पेंडर (एमएच-31/बीएल-1084), हिरोहोंडा (एमएच-27/एस-6553), पल्सर (एमएच-34/यू-7310), एक्टिवा (एमएच-12/ईआर-2003), हिरोहोंडा स्पेंडर (एमएच-27/एजे-5590), समुराई (एमएच-27/के-3370), सीडी 100 (एमएच-31/टी-2078), पैशन (एमएच-27/एजी-5202), सीडी 100 (एमएच-31/1245), सीडी डॉन (एमएच-29/6579), सीडी 100 (एमएच-27/डी-2986), टीवीएस (एमएच-43/एके-4758), एम-80 (एमएच-12/बीएफ-7710), बजाज सीटी 100 (एमएच-27/डब्ल्यू-9658), पैशन (एमएच-27/एयू-8185), स्पेन्डर (एमएच-27/एएच-3962), डिस्कवर (एमएच-27/एपी-1496), सीडी 100 (एमएच-27/डब्ल्यू-3402), (एमएच-31/एल-5087), एक्टिवा (एमएच-49/एस-2491), टीवीएस मैक्स (एमएच-27/आर-1572), फ्रिडम (एमएच-29/जे-9751), सीडी 100 (एमएच-27/8307), हिरो (एमएच-29/एएच-2752), टीवीएस (एमएच-27/ए-7817), स्पेन्डर हिरो (एमएच-27/ए-2116), सीबीझेड (एमएच-27/एएस-5915), टीवीएस (एमएच-32/आर-7059), प्लेझर (एमएच-27/एजी-2634), स्पेन्डर (एमएच-30/क्यू-6463), पैशन (एमएच-27/वाय-8808), एक्टीवा (एमएच-27/बीपी-7873), हिरो स्पेन्डर (एमएच-27/बीए-7491), फ्रिडम (एमएच-27/एस-7100), हिरोहोंडा सीडी 100 (एमएच-27/एस-9857), हिरो 135 (एमएच-27/बीएल-3432), स्कुटी (एमएच-27/एम-9932), टिवीएस (एमएच-27/टी-2480), स्पेन्डर (एमएच-26/डी-1888), सीडी डिलक्स (एमएच-27/एबी-1986), एक्टीवा (एमएच-27/एटी-2221), हिरो (एमएच-27/बीआर-4443), पैशन (एमएच-27/बीआर-2897), सीटी 100 (एमएच-28/एमवी-0870), हिरोहोंडा स्पेन्डर (एमएच-31/डीजे-8987), प्लेझर (एमएच-27/एडी-6687), स्पेन्डर (एमएच-27/आर-7112), स्पेन्डर (बिना नंबर प्लेट), स्पेन्डर (बिना नंबर प्लेट), स्पेन्डर हिरोहोंडा (बिना नंबर प्लेट), सुजुकी समराई (बिना नंबर प्लेट), पल्सर (बिना नंबर प्लेट), हिरोडोेंडा (मॉडीफिकेशन की गई), इन 57 दुपहिया वाहनों का समावेश है. साथ ही तीन वर्ष से लावारिस खडे चारपहिया वाहनों में सफेद रंग की कार (एमएच-30/एटी-1550), सफेद रंग की कार (एमएच-36/5818), कथ्थे रंग की कार (बिना नंबर प्लेट), सफेद रंग की टाटासुमो (एमएच-04/एएस-2109), मोराती कार (एमएच-15/आर-166), 3-डब्ल्यूजीवी (एमएच-27/पी-1267), सिल्वर रंग की होंडाई कार (एमएच-23/ई-5551), सफेद रंग की टाटासुमो (एमएच-27/एसी-3859), नीले रंग का एपे वाहन (एमएच-27/बीडब्ल्यू-0082) व सफेद रंग की मारोती सुजुकी कार (एमएच-27/एच-5831) इन 10 चारपहिया वाहनों का समावेश है.

* भातकुली थाने में भी 3 लावारिस दुपहिया वाहन
इसके अलावा भातकुली पुलिस थाने में भी 3 दुपहिया वाहन विगत तीन वर्षों से लावारिस अवस्था में खडे है. जिनके संदर्भ में भातकुली पुलिस ने इन वाहनों के मूल मालिकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ संपर्क करने का आवाहन किया है. इन वाहनों में हिरोहोंडा सीडी-100 (एमएच-16/ए-3814), हिरोडोंडा स्पेन्डर (एमएच-12/बीयू-3485) तथा 4-एस चैम्पियन (बिना नंबर प्लेट) का समावेश है.

Related Articles

Back to top button