अमरावतीमहाराष्ट्र

लडकियों के पालक व रिश्तेदारों की तलाश के लिए सहयोग करने का आवाहन

अमरावती /दि. 6– बालकल्याण अधिनियम के मुताबिक अनाथ, लावारिश छोडे बालकों की जानकारी प्रसारित कर दत्तक के पूर्व बालकों के नैसर्गिक माता-पिता मिलने, रिश्तेदारों की खोज करने के लिए प्रयास किए जाते है. इस निमित्त लडकियों के पालकों से संपर्क करने का आवाहन जिला महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे ने किया है.
जिला महिला व बालविकास अधिकारी ने बताया है कि, सीता प्यारसिंग पवार (14), लक्ष्मी जनकरामसिंह धुर्वे (15), राणी बुधिया पवार (11), दीशा योगेश इंगले (14), सीमा हिरालाल मावस्कर (14) आदि बालिकाएं लावारिश अवस्था में मिली है. यह पांचों बालिकाएं सदाशांति बालगृह में है. अब तक इन बालिकाओं के पालक अथवा कोई भी रिश्तेदार नहीं मिल पाए है. इन बालिकाओं पालक और रिश्तेदारों से आवाहन किया गया है कि, एक माह के भीतर कैम्प रोड स्थित वृंदावन कालोनी के सदाशांति बालगृह से 9823896913 अथवा बालकल्याण समिति अमरावती व बाल संरक्षण कक्ष गाडगे नगर पुलिस स्टेशन से संपर्क करने का आवाहन जिला महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे ने किया है.

Back to top button