अमरावतीमुख्य समाचार

अज्ञात मृतक महिला की शिनाख्ती का आवाहन

अमरावती /दि.27- स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थानांतर्गत एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. जिसकी आयु 55 से 60 वर्ष के आसपास रहने का अनुमान है. 5 फीट उंची व गेहूएं रंग वाली इस महिला की नाक थोडी बडी है, बाल सफेद है और मुंह में दांत नहीं है. सिंदुरी रंग का ब्लाउज तथा लाल रंग एवं सिंदुरी डिजाइन वाली लुगडा साडी पहनी इस महिला के नाक व बायी आंख के नीचे जख्म का निशान है. साथ ही उसके गले में सफेद व हरे रंग का स्कॉर्फ है. जिसकी शिनाख्ती हेतु सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस महिला के बारे में किसी भी तरह की जानकारी रहने पर कोतवाली पुलिस से संपर्क करने का आवाहन किया है. ताकि इस महिला की पहचान हो सके और उसके घर-परिवार का पता लग सके.

Back to top button