अमरावतीमहाराष्ट्र

महाविकास आघाडी के नेताओं का आवाहन : वोटों का बंटवारा मत होने दो

बलवंत वानखडे के प्रचारार्थ सखा मंगलम में सभा हुई

अमरावती /दि.8 – यहां के सखा मंगलम हॉल में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे के प्रचारार्थ कल एक सभा हुई. जिसमें महाविकास आघाडी के नेताओं ने उपस्थितों को आवाहन किया कि, वोटों का बंटवारा मत होने दो और बलवंत वानखडे को विजयी बनाओं. इस समय बडी संख्या में लोग उपस्थित थे.
जयश्री वानखडे के नेतृत्व में मेघाताई ढबाले व उनकी टीम ने इस जाहीर सभा का आयोजन किया था. सभा में एड. यशोमति ठाकुर, पूर्व मंत्री सुनील देशमुख, डॉ. हेमंत देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, बबलू शेखावत, मिलिंद चिमोटे, डॉ. भारती जाधव, रामेश्वर अभ्यंकर, कैलाश मोरे, प्रीति बंड, भैया आवारे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. इस सभा में बलवंत वानखडे को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया.
इस अवसर पर विधायक यशोमति ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि, वोटों का बंटवारा मत होने दो, लोग तुम्हे पैसों का प्रलोभन देंगे और विरोध में समाज के उम्मीदवार खडे किये जाएंगे. इस सुवर्ण संधी है. आंबेडकरी अनुयायी इकठ्ठा होकर इस अवसर पर लाभ उठाये और बलवंत वानखडे को विजयी बनाये.
डॉ.सुनील देशमुख ने कहा कि, अब तक के इतिहास में इस तरह का संयोग पहली बार आया है. विलास इंगोले ने कहा कि, सभी आंबेडकरी अनुयायी एकत्र आकर जमीन से जुडे बलवंत वानखडे को विजयी बनाये. बलवंत वानखडे की इमेज साफ-सुथरी और सामान्य कार्यकर्ता की है.
बबलू शेखावत ने कहा कि, यह महाराष्ट्र की लडाई है, हमें संविधान बचाना है. हर हाल में बलवंत वानखडे को जीताने का आवाहन भी उन्होंने किया. इस कार्यक्रम में बडी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) पार्टी के किशोर सरदार, प्रकाश ढोणे, बंडू चोरपगार व सभी पदाधिकारी महिला, पुरुष उपस्थित थे. रिपाई ने कैलास मोरे व राजेंद्र नितनवरे के नेतृत्व में बलवंत वानखडे को पहले ही अपना समर्थन घोषित कर रखा है. इस अवसर पर कैलास मोरे का भी संबोधन हुआ. कार्यक्रम की आयोजन जयश्री वानखडे ने प्रस्तावना की. इस अवसर पर जयश्री वानखडे का रिपाई के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने पर स्वागत अभिनंदन किया गया. सभा का आयोजन आभार मेघाताई ढोबाले ने माना. इस अवसर पर सरला इंगले, त्रिवेणी मकेश्वर, सुशिला नागदीवे, लता गजभिये, सुनंदा ठाकरे, रत्नप्रभा सोनवने, मूनताई, कांचन आडोले, मिनाक्षी पुरवाले, गवई ताई, अघम ताई ने अथक प्रयत्न किया.
* कांग्रेस के विविध सेल की महत्वपूर्ण बैठक हुई
जिले में चुनावों को लेकर कांगे्रस भवन में कांगे्रस के विविध सेल के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक कल संपन्न हुई. इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सरचिटणीस किशोर बोरकर, प्रदीप देशमुख, रामेश्वर अभ्यंकर, राजाभाउ चौधरी, वंदना सावरकर, वनमाला तायडे, शुभांगी शेलेकर, शबाना बानो, मोहन खंडारे, दिव्या सावरकर, पुजा जेधे, प्रवीण मनोहर, राम चव्हाण, योगेश इसल, प्रशांत डोरले, समाधान दहातोंडे, अरुण बनारसे, महाराष्ट्र कांग्रेस की व विभागीय मुख्य संयोजिका प्रज्ञाताई वाघमारे, अमरावती जिला निराधार समिति के अध्यक्ष मुमताज परवीन तथा सेल के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button