अमरावतीमुख्य समाचार

टीकाकरण को लेकर जनजागृति करने मुस्लिम धर्मगुरूओं से आवाहन

जिलाधीश पवनीत कौर की अध्यक्षता में हुई बैठक

अमरावती/दि.1– ओमिक्रॉन वेरियंट की वजह से कोविड संक्रमण के एक बार फिर फैल रहे खतरे को देखते हुए कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण करना बेहद आवश्यक है. इस हेतु सरकार व प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. किंतु शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नागरिकोें का भी स्वयंस्फूर्त रूप से आगे आकर प्रशासन के साथ सहयोग करना बेहद जरूरी है. अत: टीकाकरण हेतु की जा रही जनजागृति में मुस्लिम धर्मगुरूओें द्वारा भी सहयोग किया जाना चाहिए. इस आशय का आवाहन जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा किया गया.
आज जिलाधीश पवनीत कौर की अध्यक्षता में टीकाकरण को लेकर राजस्व भवन में एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, निवासी उपजिलाधीश डॉ. नितीन व्यवहारे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, डॉ. रेवती साबले, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी विशाल काले सहित मुस्लिम समुदाय के विविध धर्मगुरू उपस्थित थे. इस अवसर पर जिलाधीश पवनीत कौर ने कहा कि, कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु लगातार प्रयास जारी है और कोविड संक्रमण को रोकने हेतु अधिक से अधिक नागरिकों का टीकाकरण किया जाना बेहद जरूरी भी है. ऐसे में सभी नागरिकों को टीकाकरण का महत्व समझाया जाना चाहिए और कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन को लेकर उनमें व्याप्त गलतफहमियों को दूर किया जाना चाहिए. अत: मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओें को चाहिए कि, वे इस काम में प्रशासन के साथ सहयोग करे तथा मुस्लिम बहुल इलाकों में टीकाकरण के लिए आवश्यक जनजागृति करे.

Related Articles

Back to top button