अमरावती/दि.25– जिले का सबसे बडा जल प्रकल्प रहने वाले अप्पर वर्धा डैम में वर्तमान में 58.42 प्रतिशत जलभंडार है. इस प्रकल्प की कुल क्षमता 564.5 दलघमी इतनी है. वर्तमान में इस डैम में 339.54 मीटर मतलब 329.49 दलघमी इतना पानी है. ऐसी जानकारी शुक्रवार को जलसंपदा विभाग ने दी. उसी प्रकार जिले के कुल 47 प्रकल्पों में 55.62 प्रतिशत जलभंडार रहने की जानकारी भी जलसंपदा विभाग ने साझा की.
जलसंपदा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में एक बडा 5 मध्यम व 41 लघु प्रकल्प हैं. इनमें से अप्पर वर्धा यह सबसे बडा जलप्रकल्प है, तो शहानुर, चंद्रभागा, पुर्णा, सपन व पंढरी यह पांच मध्यम प्रकल्प है. विगत वर्ष अच्छी बारिश के कारण इन सभी प्रकल्पों में वर्तमान में 55 प्रतिशत जलभंडार है. विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रकल्पों में अधिक पानी रहने की जानकारी भी जलसंपदा विभाग ने दी.
* कहा कितना पानी
प्रकल्प क्षमता (दलघमी) जलभंडार प्रतिशत
अप्पर वर्धा 564.05 329.49 58.42
शहानूर 46.04 28.13 61.10
चंद्रभागा 41.25 29.63 71.83
पुर्णा 35.37 25.97 73.42
सपन 38.60 24.50 63.47
पंढरी 56.41 12.88 22.83
41 लघु प्रकल्प 177.81 83.11 46.74
* विगत वर्ष की तुलना में अधिक पानी
जिले के सभी 47 प्रकल्पों में विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक जलभंडार है. विगत वर्ष आज की तारीख में अप्पर वर्धा डैम में 53.46 प्रतिशत पानी था. इस वर्ष 58.42 प्रतिशत पानी है. उसी प्रकार जिले के सभी 47 प्रकल्पों में विगत वर्ष 480.11 दलघमी मतलब 50.4 प्रतिशत पानी था. इस वर्ष इन प्रकल्पों में 533.71 मतलब 55.62 प्रतिशत जलभंडार है.