अमरावतीमहाराष्ट्र

राजश्री शाहू महाराज छात्रवृत्ति योजनांतर्गत आवेदन की समयावधी बढाई

अनुसूचित जाति के विद्यार्थी 30 अप्रैल तक करें आवेदन

अमरावती /दि.20– राज्य सरकार के सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग अंतर्गत साल 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए अनुचित जाति व नवबौद्ध घटक के विद्यार्थियों को विदेश में अध्ययन, उच्च शिक्षा लेने के लिए राजश्री छत्रपति शाहू महाराज विदेश छात्रवृत्ति योजनांतर्गत आवेदन की समयावधि 30 अप्रैल तक बढा दी गई है. इस अवसर का लाभ संभाग के अनुसूचित जाति के विद्यार्थी लें, ऐसा आवाहन समाजकल्याण विभाग की प्रादेशिक उपायुक्त माया केदार ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा किया है.
सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग की ओर से राज्य के अनुसूचित जाति व नवबौद्ध घटक के लडके-लडकियों को विदेश में विशेष अध्ययन करने के लिए पदव्युत्तर पदवी, पदव्युत्तर पदविका व पीएचडी के लिए विविध अभ्यासक्रमों की उच्च शिक्षा के लिए राजश्री छत्रपति शाहू महाराज विदेश छात्रवृत्ति योजना चलायी जा रही है. इस योजनांतर्गत साल 2025-26 के लिए विद्यार्थियों से आवेदन मंगवाने के लिए शासन द्वारा मंजूरी दे दी गई है. इस संदर्भ में शासन के www.maharashtra.gov.in  इस संकेत स्थल पर विस्तृत जानकारी दी गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है.

Back to top button