अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रचार वाहन की अनुमति व चुनाव चिन्ह के लिए घर बैठे किया जा सकेगा आवेदन

एप की सहायता से काम करना हुआ आसान

* आठों विधानसभा क्षेत्र में सिंगल विंडो कक्ष
अमरावती/दि.26– लोकसभा चुनाव के चलते जिले में परसों 28 मार्च से प्रत्याशियों के नामांकन की अच्छी खासी धामधूम रहेगी. जिसके पश्चात उम्मीदवारों की बैठक, प्रचार सभा, प्रचार हेतु वाहन एवं प्रचार कार्यालय आदि कामों के लिए निर्वाचन विभाग की अनुमति लेना भी आवश्यक रहेगा. इस हेतु जिला मुख्यालय सहित आठों विधानसभा क्षेत्र में ‘एक खिडकी’ कक्ष शुरु किया गया है. इसके अलावा निर्वाचन आयोग के सुविधा व एनकोर नामक एप भी है. जिसके जरिए एनओसी मिल सकेगी. जिले के आठों एआरओ कार्यालयों में भी इस कक्ष को कार्यान्वित किया गया है.

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए सुविधा एप निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधा एप उपलब्ध कराया गया है. जो उम्मीदवारों के नामांकन सहित अन्य अनुमतियां प्राप्त करने के लिए उपयुक्त साबित होगा. इस एप के जरिए ऑनलाइन दस्तावेज सबमिट करने के बाद उसकी एक प्रतिलिपी निर्वाचन विभाग के पास ऑफ लाइन तरीके से भी प्रस्तुत करनी होगी.

* कौन सी अनुमतियां मिलेगी?
– निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित सुविधा व एनकोर एप के जरिए उम्मीदवारों द्वारा अपने पहचान पत्र सहित लॉग इन करने के बाद यह तमाम आवश्यक अनुमतियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
– इस एप के जरिए प्रचार सभा हेतु मैदान व लॉउड स्प्रीकर की अनुमति, प्रत्याशी के प्रचार हेतु कार्यालय व आवश्यक वाहनों के लिए अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जा सकेंगे.
– रैली, रोड शो, जुलूस व पदयात्रा आदि सहित चुनाव से संबंधित प्रत्येक बात के लिए इस एप के जरिए ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया जा सकेगा.

* चुनावी अधिसूचना के बाद शुरु होगा एप
एनकोर नामक एप को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने और नामांकन प्रक्रिया शुरु होने के बाद शुरु किया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवारों को विविध प्रकार की अनुमतियां प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मिलेगी.
– शिवाजीराव शिंदे,
उपजिला निर्वाचन अधिकारी.

Related Articles

Back to top button