अमरावती

विद्यापीठ की परीक्षा के आवेदन भी अब ऑनलाईन

आगामी शैक्षणिक सत्र से होगा प्रारंभ

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की सभी शाखाओं की परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन पध्दति लागू करने के बारे में विचारमंथन चल रहा है. और यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो वर्ष २०२१-२२ के शैक्षणिक सत्र से परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन तरीके से ही आवेदन करना होगा. इस हेतु चार सदस्यीय समिती गठित की गई है, और समिती का कार्य फिलहाल अंतिम चरण में है. बता दें कि, फिलहाल विद्यार्थियों के लिए विद्यापीठ परीक्षा आवेदन ऑफलाईन पध्दति से दाखिल करने की व्यवस्था उपलब्ध है. यह आवेदन सहज के साथ उपलब्ध होते है, लेकिन अधिकांश विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा आवेदन के कागज की गुणवत्ता निकृष्ट रहने की शिकायत की जाती है. ऐसे में विद्यापीठ अब डिजीटलायझेशन की ओर तेजी से कदम बढा रहा है और परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाईन किया जा रहा है. इसके साथ ही नामांकन आवेदन भी ऑनलाईन पध्दति से स्वीकार किये जा रहे है. विद्यापीठ द्वारा प्राचार्य अनंत मराठे की अध्यक्षता एवं एस. पी. देशपांडे, उपकुलसचिव राहूल नरवाडे एवं नासीर खान के समावेशवाली समिती का गठन किया गया है और इस समिती द्वारा ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रक्रिया के संदर्भ में अपना कामकाज पूर्ण किये जाने की जानकारी है. समिती की रिपोर्ट पर विद्यापीठ प्रशासन की अंतिम मूहर लगते ही यह पध्दति अमल में लायी जायेगी. इस पध्दति को सभी शाखाओं व पाठ्यक्रमोें के लिए अमल में लाया जायेगा. इसकी वजह से विद्यापीठ कर्मचारियों पर काम का बोझ कम होगा.

  • विद्यार्थियों को एक बार ही भरना होगा आवेदन

विद्यापीठ अंतर्गत किसी भी शाखा में प्रवेशित विद्यार्थियों को एक बार ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने के बाद सत्र खत्म होने तक बाद में परीक्षा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पडेगी. ऐसी व्यवस्था विद्यापीठ द्वारा की जा रही है. यह प्रणाली सभी पाठ्यक्रमों के लिए लागू रहेगी.

प्रतिवर्ष प्रथम वर्ष पाठ्यक्रमोें में करीब १ लाख विद्यार्थी प्रवेशित होते है. उन्हें अब प्रवेश प्राप्त करते समय एक बार ही परीक्षा आवेदन भरना पडेगा और हर सत्र के लिए अलग से परीक्षा फार्म भरने की जरूरत नहीं पडेगी. विद्यापीठ की वेबसाईट पर ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा रहेगी.
– डॉ. हेमंत देशमुख संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल, अमरावती विवि

Related Articles

Back to top button