विद्यापीठ की ओर से पर्यावरण पुरस्कार नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिन पर दिया जाएगा पुरस्कार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से हर वर्ष वृक्षारोपण व वृक्षसंवर्धन, जल व्यवस्थापन, जल संवर्धन, जैव विविधता संवर्धन, अपारंपारिक उर्जा श्रोत का इस्तेमाल, जनजागृति व पर्यावरण संवर्धन आदि क्षेत्र में पर्यावरण पुरक कार्य करने वाले विद्यापीठ के परिक्षेत्र के महाविद्यालय, शाला व सामाजिक भावना से पर्यावरण संवर्धन का कार्य करने वाले सक्षम प्राधिकारी के पास पंजीकृत प्रतिष्ठान, स्वयंसेवी संस्था (गट अ) व व्यक्ति (गट ब) आदि को पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इस वर्ष यह पुरस्कार राष्ट्रीय प्रदुषण नियंत्रण दिन के निमित्त 2 दिसंबर को प्रदान किया जाएगा. उसके लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गए है. पिछले वर्ष का पर्यावरण पुरस्कार प्राप्त करने इच्छुक व्यक्ति, संस्था के लिए जानकारी व आवेदनपत्र विद्यापीठ के इस संकेत स्थल पर है. इच्छुकों ने 31 अगस्त तक अथवा उससे पहले प्रपत्र के नामांकन आवेदनपत्र ऑनलाइन भरते आयेंगे. 5 प्रत में हार्ड काफी मुदत में विद्यापीठ में पेश करे, इस तरह का आह्वान विद्यापीठ ने कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख ने किया है. विस्तृत जानकारी के लिए उद्यान अधिक्षक अनिल घोम के साथ 9922911101 पर संपर्क करने का आह्वान विद्यापीठ ने किया है.