अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में 351 व ग्रामीण में 1,058 गणेश मंडलों के आवेदन

गत वर्ष की तुलना में इस बार आवेदनों की संख्या बढी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – प्रति वर्ष सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को पुलिस महकमे से अनुमति प्राप्त करना होता है. जिसके चलते इस वर्ष अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के पास 351 तथा जिला ग्रामीण पुलिस महकमे के पास 1 हजार 58 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा अनुमति हेतु आवेदन किये गये है. यह संख्या गत वर्ष की तुलना में कुछ अधिक है. बता दें कि, गत वर्ष शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत 341 तथा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत 950 गणेशोत्सव मंडलों को अनुमति दी गई थी. वहीं इस बार शहरी क्षेत्र में 10 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 108 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल बढे है.

  • कडे बंदोबस्त के लिए पुलिस तैयार

वहीं दूसरी ओर कल 10 सितंबर से शुरू होने जा रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव पर्व के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियां की जा रही है. इसके तहत शहरी क्षेत्र में शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में 3 डीसीपी, 2 एसीपी, सभी पुलिस थानोें के पीआई, एपीआई, पीएसआई, 100 कर्मचारी, 30 महिला कर्मचारी, मुख्यालय के 6 एपीआई, 44 कर्मचारी, 20 महिला कर्मचारी, 250 होमगार्ड, एसआरपीएफ प्लाटून, आरसीपी के 3 प्लाटून, अपराध शाखा की 3 टीम, स्ट्राईकिंग फोर्स के 3 पथक बंदोबस्त में तैनात किये जायेंगे.
वहीं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में 4 डिवायएसपी, 25 पीआई, 70 एपीआई, 150 पीएसआई, 1 हजार 800 कर्मचारी, क्यूआरटी पथक तथा एसआरपीएफ की एक कंपनी तैनात की जायेगी. इस बंदोबस्त हेतु ग्रामीण पुलिस को बाहर से 1 डीवायएसपी, 25 पीएसआई, 135 कर्मचारी, 800 होमगार्ड प्राप्त हुए है, जो एसआरपीएफ के कंपनी के साथ गणेशोत्सव के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. इस दौरान शहर सहित जिले के सभी संवेदनशिल व अतिसंवेदनशिल क्षेत्रों में कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया जायेगा.

Related Articles

Back to top button