सूची से नाम हटाने 3,710 मतदाताओं के आवेदन
22,215 नये मतदाताओं का विशेष अभियान में हुआ मतदाता पंजीयन
अमरावती/दि.8- भारत चुनाव आयोग द्वारा 1 जनवरी 2022 इस अर्हता दिनांक पर आधारित मतदाता सूची का पुनरिक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है. जिसके अंतर्गत दावे व हरकत स्वीकारने की कालावधि 5 दिसंबर तक बढ़ाई गई थी. इसमें मतदाता सूची से नाम अलग करने के लिए 3,710 मतदाताओं ने चुनाव विभाग में आवेदन किये. बावजूद इसके इस अभियान में 22,215 नये मतदाताओं का पंजीयन किया गया.
बढ़ाई गई अवधि का नवयुवाओं ने यानि जो 1 जनवरी 2022 को उम्र के 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हो, ऐसे पात्र युवाओं से मतदाता के रुप में पंजीयन कराने का आवाहन जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया था. पात्र होकर भी मतदाता सूची में नाम न रहने वाले मतदाताओं ने वैसा पंजीयन कराया. इसी तरह स्थानांतरित मतदाता, निधन हुए मतदाताओं के संदर्भ में उनके रिश्तेदारों ने आवश्यक जानकारी मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी को देकर नाम अलग करने में सहयोग किया है.
मतदाता सूची में फोटो न रहने वाले मतदाताओं ने अपने फोटो मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी या मतदाता पंजीयन अधिकारी, सहायक मतदाता पंजीयन अधिकारी तथा तहसीलदार के कार्यालय में जमा किए. नये व सूची में नाम रहने वाले मतदाताओं से इस अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिलने की जानकारी चुनाव विभाग ने दी.
फॉर्म 6 के अनुसार नये पंजीयन हेतु आवेदन
22,215
फॉर्म 7 नुसार नाम अलग करने आवेदन
3,710
फॉर्म 8 नुसार दुरुस्ती के लिए आवेदन
5,471
फॉर्म 7 (अ)नुसार स्थलांतरण बाबत आवेदन
2,177
बॉक्स
नये मतदाता बनने के लिए 22215 आवेदन
विधानसभा आवेदन
धामणगांव 2,046
बडनेरा 2,223
अमरावती 3,946
तिवसा 2,412
दर्यापुर 3,872
मेलघाट 2,269
अचलपुर 2,037
मोर्शी 3,410
* 5 जनवरी को होगी अंतिम सूची घोषित
– आयोग द्वारा 1 जनवरी 2022 इस अर्हता दिनांक पर आधारित मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है.
– सुधारित कार्यक्रम के अनुसार दावेे व हरकत परिणाम निकालने की कालावधि 20 दिसंबर तक है. मतदाता सूची की अंतिम सूची 5 जनवरी 2022 को घोषित किए जाने की जानकारी जिला चुनाव विभाग की ओर से दी गई है.