अमरावती

महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन को 15 तक समयावृद्धि

समाज कल्याण विभाग की जानकारी

अमरावती/दि.3 – सुचना व तंत्रज्ञान विभाग द्बारा वर्ष 2021-22 के लिए महाडीबीटी पोर्टल पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाति आदि प्रवर्गों के लिए आवेदन करने के लिए 15 जून तक समयावृद्धि दी गई है. सभी संस्था व महाविद्यालयों के प्राचार्य को छात्रों के आवेदन 15 जून से पहले भरने की सुचना समाज कल्याण विभाग द्बारा दी गई है. महाडीबीटी के पोर्टल पर ऑनलाइन रुप से यह आवेदन या नुतनीकरण के आवेदन भरने है.

Back to top button