अमरावती/दि.15– समाजकल्याण विभाग के सभी शासकीय वसतिगृह की प्रवेश प्रक्रिया की अवधि बढ़ाई गई है. जिसके अनुसार बगैर व्यवसायिक अभ्यासक्रम के लिए 20 दिसंबर व व्यवसायिक अभ्यासक्रम के लिए 31 दिसंबर तक अवधि बढ़ाई गई है. बाहर गांव के विद्यार्थियों को आवेदन हासिल करने के लिए सुविधा उपलब्ध न होने से समाजकल्याण आयुक्त डॉ. प्रशांत नारनवरे ने यह अवधि बढ़ाने का निर्णय लिए जाने की जानकारी प्रादेशिक समाजकल्याण उपायुक्त सुनील वारे ने दी.
इस योजना के लिए विद्यार्थी महाराष्ट्र का निवासी हो, पालकों की वार्षिक आय दो लाख से अधिक न हो, अनुसूचित जाति, अनु. जमाति, विमुक्त जाति,भटक्या जमाति व अन्य पिछड़ा प्रवर्ग तथा विशेष पिछड़ा प्रवर्ग के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को उनकी गुणवत्तानुसार प्रवेश दिया जाएगा. अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम जिलों के सभी वसतिगृहों में प्रवेश देना शुरु है. आयुक्त द्वारा बढ़ाई गई अवधि का विद्यार्थियों से लाभ लेने का आवाहन प्रादेशिक उपायुक्त वारे ने किया है.