राज्य के 95 विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम-वीवीपैट मशीन जांच के आवेदन
राज्य के अमरावती, वर्धा सहित पांच जिलो से कोई आवेदन नहीं
मुंबई/दि.6– राज्य के 31 जिलो में कुल 95 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम, वीवीपैट मशीन की बर्न्ट मेमरी और मायक्रो कंट्रोलर की जांच बाबत कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए है. इन 104 आवेदनों में से महाराष्ट्र राज्य के 1 लाख 486 मतदान केंद्रो में से 755 मतदान केंद्रो की ईवीएम मशीन की जांच करने की मांग की गई है. राज्य के सिंधुदुर्ग, नंदूरबार, अमरावती, वर्धा और गढचिरोली जिले में इस बाबत कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुए है.
चुनाव आयोग द्वारा 1 जून 2024, 16 जुलाई 2024 और 30 जुलाई 2024 के पत्र के तहत ईवीएम, वीवीपैट मशीन की बर्न्ट मेमरी और मायक्रो कंट्रोलर की जांच करने की कार्यप्रणाली बाबत सूचना दी है. ईवीएम, वीवीपैट मशीन की बर्न्ट मेमरी और मायक्रो कंट्रोलर की जांच के दौरान चुनाव याचिका दाखिल न रहे प्रकरण में प्रत्यक्ष मतदान के दिन संपन्न हुई प्रक्रिया फिर से पूरी की जाती है. इसके मुताबिक ईवीएम, वीवीपैट मशीन के प्रत्यक्ष मतदान के दिन का डेटा क्लियर कर मॉक पॉल लिया जाता है. अंत में कंट्रोल यूनिट का डेटा व वीवीपैट मशीन की स्लीप की आंकडेवारी में अंतर बाबत निरीक्षण कर संबंधित मशीन के ईवीएम का कामाकाज ठीक तरह से रहने का विश्वास किया जाता है. 30 जुलाई 2024 के पत्र के मुताबिक ईवीएम-वीवीपैट मशीन की बर्न्ट मेमरी और मायक्रो कंट्रोलर की जांच बाबत उत्पादक कंपनी की तरफ से जांच की तिथि पूर्व तीन दिन तक आवेदनकर्ता अपनी जांच का आवेदन किसी भी समय पीछे ले सकता है. इसके मुताबिक संबंधित आवेदनकर्ता को उसने जमा किया शुल्क उसे लौटाने का प्रावधान है, ऐसा मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने सूचित किया है.