विद्यापीठ में नियमित, बॅकलॉग परीक्षाओं के आवेदन ऑनलाईन
शीतकालीन परीक्षा में अनिवार्य, 1 दिसंबर से शुरुआत
अमरावती/दि.6 – संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा शीतकालीन 2021 परीक्षा से नियमित, बॅकलॉग परीक्षाओं के आवेदन ऑनलाईन स्वीकारे जाएंगे. इस निर्णय को 1 दिसंबर से अमल में लाया गया है. वहीं इस बार करीबन तीन लाख परीक्षा आवेदन ऑनलाईन आयेंगे, ऐसी जानकारी है.
विद्यार्थियों को हर समय हरे रंग का परीक्षा आवेदन ऑफलाइन भरना पड़ता था. विद्यापीठ अथवा महाविद्यालय में परीक्षा आवेदन प्रस्तुत करना पड़ता था. लेकिन बदलते समयानुसार विद्यार्थियों को कम समय में घर बैठे परीक्षा आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय परीक्षा मंडल द्वारा लिया गया है. जिसके अनुसार शीतकालीन 2021 परीक्षा से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. बॅकलॉग व नियमित विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन भरना बंधनकारक किया गया है. गत पांच दिनों से हर रोज 12 से 15 हजार ऑनलाईन परीक्षा आवेदन विद्यापीठ को प्राप्त हो रहे हैं. गत वर्ष कोरोना संसर्ग के समय भी 2 लाख 47 हजार नियमित विद्यार्थियों ने ऑनलाईन परीक्षा फॉर्म भेजे थे. अब शीतकालीन 2021 एवं ग्रीष्मकालीन 2022 परीक्षाओं में नियमित, बॅकलॉग के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत करने पड़ेंगे.
- नियमित, बॅकलॉग परीक्षाओं के फार्म ऑनलाईन स्वूीकारे जाएंगे. 1 दिसंबर से इस निर्णय को अमल में लाया जा रहा है. शीतकालीन 2021 में भी ऑनलाईन ही परीक्षा फार्म स्वीकारे जाएंगे. इस बार तीन लाख विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म प्राप्त होने की संभावना है.
– हेमंत देशमुख, संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल
शालाबाह्य विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पोस्ट से
संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत पांचों जिलों के बहिःशाल विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पोस्ट द्वारा स्वीकारे जाएंगे. यह ऑफलाईन होंगे. वहीं ईम्प्रुम्यंट ऑफ डिवीजन के परीक्षा फार्म प्रचलित पद्धति से स्वीकारे जाने की बात परीक्षा विभाग ने स्पष्ट की है. जानकारी है कि शालाबाह्य विद्यार्थियों को ऑफलाईन परीक्षा आवेदन पोस्ट से भेजने होंगे. स्वयं के हाथों से तो स्वीकारे नहीं जाएंगे.