1500 रुपए की भेंट हेतु सवा लाख बहनों के आए आवेदन
जिले में लाडकी बहन योजना हेतु ऑफलाईन पर जोर
अमरावती/दि. 17 – विगत 15 दिनों के दौरान ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के तहत मंगलवार 16 जुलाई तक जिले की 1 लाख 24 हजार 367 महिलाओं ने आवेदन किए है. जिसके तहत ऑफलाईन पद्धति से 73 हजार 795 व ऑनलाईन पद्धति से 50 हजार 572 आवेदन प्राप्त हुए है. जिससे स्पष्ट है कि, यह स्पष्ट है कि, अमरावती जिले में ऑफलाईन पद्धति से ही बडे पैमाने पर आवेदन प्राप्त हुए है. वहीं अब पंजीयन करानेवाले सभी लाभार्थियों के नामो का प्रत्येक शनिवार को चावडी वाचन किया जाएगा और कोई भी आपत्ति-आक्षेप रहने पर पात्रता व अपात्रता के संदर्भ में गांव स्तर पर ही पडताल करते हुए तहसील स्तर पर समिति की ओर से अंतिम मान्यता देने की कार्रवाई की जाएगी.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस योजना पर प्रभावी अमल हेतु जिला परिषद द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सभी अंगणवाडी सेविकाओं व पर्यवेक्षिकाओं को आवेदन प्रक्रिया के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया है. तथा महिला व बालकल्याण विभाग द्वारा जगह-जगह पर शिविर लगाए जा रहे है. इसके अलावा ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नारी शक्ति एप को भी क्रियान्वित किया गया है. साथ ही साथ योजना के प्रभावी अमल हेतु जिलाधीश सौरभ कटियार व जि. प. सीईओ संजीता मोहपात्रा के मार्गदर्शन में महिला व बालकल्याण विभाग के डेप्युटी सीईओ डॉ. कैलाश घोडके के नेतृत्व में तमाम आवश्यक कदम उठाए जा रहे है.
जिले में आवेदनों की तहसीलनिहाय संख्या
मनपा क्षेत्र – 20,770
अमरावती – 10,230
भातकुली – 8,386
अचलपुर – 8,733
अंजनगांव सुर्जी – 5,122
दर्यापुर – 5,526
चांदुर बाजार – 7,452
मोर्शी – 6,882
वरुड – 4,877
तिवसा – 8,186
चांदुर रेलवे – 5,697
धामणगांव रेलवे – 5,596
नांदगांव खंडे. – 11,366
धारणी – 9,425
चिखलदरा – 6,158