अमरावतीमहाराष्ट्र

पिछडावर्गीय छात्रावास प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

अमरावती/दि.29– जिले के सभी अन्य पिछडावर्ग, विमुक्त जाती, जनजाति व विशेष पिछडा प्रवर्ग के उत्तीण विद्यार्थियां को अन्य पिछडा बहुजन कल्याण, विभाग अंतर्गत कार्यरत पिछडावर्गीय छात्र-छात्राओं के सरकारी होस्टेल में प्रवेशित विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती है. वर्ष 2023-24 के लिए जिन छात्रों को प्रवेश लेना है, उन्होंने अमरावती स्थानीय छात्रावास में उच्च शिक्षा अभ्यासक्रम प्रवेश के लिए प्रवेश आवेदन सहायक संचालक, अन्य पिछडा बहुजन कल्याण में 5 मार्च 2024 तक ऑफलाइन पध्दति से करना आवश्यक है. संबंधित विभागीय स्तर के छात्रावास में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थियों ने आवेदन भरकर आवश्यक कागजात के साथ निर्धारित तिथि तक संबंधितों के पास प्रस्तुत करने का आह्वान अन्य पिछडा बहुजन कल्याण की सहायक संचालक माया केदार ने किया है.

Back to top button