अमरावती

संभाग में महाविद्यालय स्तर पर २४ हजार छात्रों के आवेदन लंबित

संबंधित महाविद्यालयों की मान्यता रद्द करने भेजेंगे प्रस्ताव

अमरावती /दि. १- भारत सरकार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए महाडीबीटी वेबसाइट पर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध है. लेकिन चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि आवेदन करने के बावजूद छात्रों का आवेदन कॉलेज स्तर पर लंबित है. अमरावती संभाग में केवल २४ हजार ३२६ छात्रों के आवेदन कॉलेज स्तर पर लंबित हैं. इन महाविद्यालयों की मान्यता रद्द की जाए, इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से नोटिस भेजकर प्रस्ताव सरकार को भेजने के निर्देश समाजकल्याण विभाग के सचिव सुमंत भांगे एवं आयुक्त डॉ.प्रशांत नारनवरे ने दिए है. अनुसूचित जाति एवं नवबौद्ध प्रवर्ग के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त से भारत सरकार मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. महाडीबीटी वेबसाइट पर छात्रवृत्ति के नए आवेदन भरने के लिए अनुसूचित जाति प्रवर्ग के लिए समय- समय पर समयावधि बढ़ा कर दी गई है, परंतु अनेक छात्रों के आवेदन समाज कल्याण विभाग को प्राप्त नहीं हुए. इसलिए इसकी जांच करने पर राज्य के १ लाख २३ हजार आवेदन महाविद्यालय स्तर पर लंबित रहने की जानकारी सामने आई है. महाविद्यालय में स्थापित किए गए समान अवसर केंद्र के माध्यम से महाडीबीटी प्रणाली पर छात्रों के आवेदन प्राचार्यों द्वारा भरकर लिए जाए.विभाग के सभी सहायक आयुक्तों को निर्देश दिया गया है कि कॉलेज स्तर पर जन जागरूकता पैदा करें ताकि समान अवसर केंद्र के माध्यम से महाडीबीटी सिस्टम पर प्राचार्यों द्वारा छात्रों के आवेदन भरे जा सकें. साथ ही अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं. वर्ष २०२२-२३ में महाविद्यालय में प्रवेशित व छात्रवृत्ति का लाभ लेने इच्छुक छात्रों ने अपने आवेदन तत्काल ऑनलाइन प्रस्तुत करने का आह्वान उपायुक्त सुनील वारे ने किया है.
जिलेवार लंबित आवेदन
अमरावती – ६६७७
अकोला – ५७८५
यवतमाल- ३४८४
बुलडाणा – ३६२६
वाशिम – ३५००

Related Articles

Back to top button