स्नातक चुनाव के लिए 45 हजार मतदाताओं के आवेदन
अमरावती/दि.13 – पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीयन के कार्य हेतु समयावृद्धि दिए जाने के बाद 23 नवंबर से 9 दिसंबर की कालावधि के दौरान 45,426 आवेदन निर्धारित प्रारुप के तहत प्राप्त हुए है. जिनकी पडताल के बाद आगामी 30 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. विशेष उल्लेखनीय है कि, मतदाता सूची मेें नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया नामांकन प्रक्रिया के समय तक शुरु रहने वाली है.
बता दें कि, पदवीधर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हर बार नये सिरे से मतदाता सूची तैयार की जाती है. जिसके तहत इस वर्ष विगत 23 नवंबर को 1,25,924 मतदाताओं के नामों का समावेश रहने वाली प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित की गई. वहीं 9 दिसंबर तक मतदाता पंजीयन की प्रक्रिया शुरु थी. जिसके चलते अब 25 दिसंबर तक सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई करते हुए 30 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी.
इस संदर्भ में संभागीय आयुक्त कार्यालय द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहले चरण के तहत अमरावती जिले में 37,380, अकोला जिले में 32,079, बुलढाणा जिले में 28,405, यवतमाल जिले में 20,109 तथा वाशिम जिले में 7,851, स्नातक मतदाताओं का पंजीयन हो चुका है. वहीं दूसरे चरण के तहत अमरावती जिले में 11,039, अकोला जिले में 4,432, बुलढाणा जिले में 9,034, यवतमाल जिले में 14,135 तथा वाशिम जिले में 6,786 ऐसे कुल 45,426 नये आवेदन निर्वाचन विभाग को प्राप्त हुए है.