जिले में 70,429 लाडली बहनों के आवेदन मंजूर
करीब 4 लाख बहनों से प्राप्त हुए है आवेदन
* 15 अगस्त की डेडलाइन के लिए चल रही भागमभाग
अमरावती/दि.3 – ‘मुख्यमंत्री माझी लाडली बहिण’ योजना के तहत कल शाम तक ऑनलाइन के जरिए अमरावती जिले में करीब 4 लाख महिलाओं व युवतियों की ओर से आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें से 70 हजार 429 आवेदनों को मंजूरी प्रदान की गई है. वहीं 58 आवेदन खारिज एवं 5 हजार 259 आवेदन नामंजूर किये गये है. इन 75 हजार 746 आवेदनों के अलावा अन्य आवेदनों को विचाराधीन रखते हुए उनकी पडताल की जा रही है. इस आशय की जानकारी स्थानीय जिला महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. कैलास घोडकी द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, इस योजना के तहत पात्र रहने वाली लाभार्थी महिलाओं को आगामी 15 अगस्त से लाडली बहन योजना का लाभ दिया जाना है. जिसे ध्यान में रखते हुए उनके महकमे द्वारा दिन रात एक करते हुए लगातार काम किया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. कैलास घोडकी ने बताया कि, ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण’ योजना हेतु उपलब्ध कराये गये नारी शक्ति दूत एप पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अमरावती में 79,163, अचलपुर में 43,428, अंजनगांव में 22,864, भतकुली में 16,443, चांदूर बाजार में 28,793, चांदूर रेल्वे में 15,303, चिखलदरा में 19,896, दर्यापुर में 25,124, धामणगांव रेल्वे में 21,258, धारणी में 26,920, मोर्शी में 28,356, नांदगांव खंडे में 19,862, तिवसा में 1,726 व वरुड में 35,462 ऐसे जिले में कुल 4 लाख 8 लाभार्थियों का पंजीयन हो चुका है. जिसमें से अचलपुर के 4,332, अमरावती के 8,399, अंजनगांव के 2,554, भतकुली के 6,354, चांदूर बाजार के 3,321, चांदूर रेल्वे के 3,151, चिखलदरा के 4,264, दर्यापुर के 4,119, धामणगांव रेल्वे के 5,820, धारणी के 1,701, मोर्शी के 8,288, नांदगांव खंडे के 6,551, तिवसा के 3,578 व वरुड के 7,997 ऐसे जिले के कुल 70,429 लाभार्थियों के आवेदन मंजूर किये गये है. कुल प्राप्त आवेदनों की तुलना में मंजूर आवेदनों का प्रमाण 17.61 फीसद है.
* जिले में प्राप्त व मंजूर आवेदनों की संख्या
तहसील लाभार्थी पंजीयन मंजूर रद्द खारिज कुल प्रतिशत मंजूर प्रतिशत
अचलपुर 43,528 4,332 1 417 4750 10.91 9.95
अमरावती 79,163 8,399 1 801 9201 11.62 10.61
अंजनगांव सुर्जी 22,864 2,554 4 150 2708 11.84 11.17
भातकुली 16,443 6,354 8 263 6625 40.29 38.64
चांदूर बाजार 28,793 3,321 0 56 3377 11.73 11.53
चांदूर रेल्वे 15,313 3,151 1 111 3263 21.31 20.58
चिखलदरा 19,896 4,264 1 225 4490 22.57 21.43
दर्यापुर 25,124 4,119 1 70 4190 16.68 16.39
धामणगांव रेल्वे 21,258 5,820 7 1478 7305 34.36 27.38
धारणी 26,920 1,701 17 665 2383 8.85 6.32
मोर्शी 28,356 8,288 2 270 8560 30.19 29.23
नांदगांव खंडे. 19,862 6,551 3 140 6694 33.70 32.98
तिवसा 17,026 3,578 12 453 4043 23.75 21.01
वरुड 35,462 7,997 0 160 8157 23.00 22.55
कुल 4,00,008 70,429 58 5,259 75,746 18.94 17.61
* राज्य में 25 लाख लाडली बहनों के आवेदन मंजूर
* विभिन्न जिलों से करीब डेढ करोड आवेदन हुए प्राप्त
वहीं दूसरी ओर समूचे राज्य में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ के तहत ऑनलाइन के जरिए करीब 1 करोड 40 लाख आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें से 25 लाख आवेदन मंजूर किये गये है. पात्र लाभार्थियों को 15 अगस्त तक इस योजना का लाभ देना है. जिसके चलते सरकारी मशीनरी दिन रात काम में जुटी हुई है. ऐसे में अन्य योजनाओं के काम सहित नियमित कामकाज की ओर अनदेखी हो रही है.
बता दें कि, आगामी विधानसभा की पार्श्वभूमि पर राज्य में महायुति सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहिण योजना चलाने की घोषणा की है. जिसके तहत करीब 2 करोड महिलाओं को प्रतिमाह डेढ लाख रुपयों का लाभ मिलेगा. साथ ही इस योजनाके लिए नारी शक्ति दूत एप के साथ ही 1 अगस्त से पोर्टल पर आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.
* योजना महिलाओं हेतु, आवेदन पुरुषों के!
इस योजना के तहत मिलने वाले कई आवेदनों में अलग-अलग तरह की त्रृटियां पायी जा रही है. कई स्थानों पर इस योजना के लिए पुरुषों ने ही आवेदन भरा है. वहीं कई आवेदकों ने अपने राशनकार्ड तथा अपने पास रहने वाले दुपहिया-चारपहिया वाहन का आवेदन में कोई उल्लेख नहीं किया है. जिसके चलते आवेदनों की पडताल करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी काफी अधिक बढ गई है. क्योंकि यदि गलत व अधुरी जानकारी प्रस्तुत करने वाले लाभार्थी का इस योजना में चयन होता है, तो इसकी पूरी जबाबदारी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर रहेगी. ऐसे में आवेदनों की पडताल करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलस्तर पर तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर समिति स्थापित की गई है.
* फाइनल डेडलाइन तक पूरा हो जाएगा काम
इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल से बात करते हुए जिला महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. कैलास घोडकी ने बताया कि, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के तहत आवेदकों से उनके आवेदन स्वीकार करने के साथ ही सभी आवेदकों के दस्तावेजों की जांच पडताल करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. जिसके आधार पर पात्र व अपात्र लाभार्थियों को चिन्हित किया जा रहा है. यह काम हर हाल में 15 अगस्त से पहले पूरा करने का प्रयास है, ताकि सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुरुप 15 अगस्त से लाडली बहनों को योजना के अनुदान का लाभ मिल सके. इस हेतु हमारी ओर से हम दिन रात काम करते हुए पूरा प्रयास कर रहे है.