अमरावतीमहाराष्ट्र

अभियांत्रिकी विद्यार्थियों को कॅरी ऑन लागू करें

ओम मोरे व जय खंडार की मांग

अमरावती/दि.23-राज्य में अभियांत्रिकी शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आगामी वर्ष के अभ्यासक्रम में प्रवेश देकर छुट गये विषय को निकालने का अवसर दें तथा पुनर्मूल्यांकन लागू करे, ऐसी मांग फारवर्ड गुट के ओम मोरे व जय खंडार द्बारा की गई. उन्होंने इस विषय को लेकर परीक्षा नियंत्रण अधिकारी डॉ. नितीन कोली से चर्चा की ओर इस आशय का निवेदन कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि अभियांत्रिकी पदवी की शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका का जांच में बडे प्रमाण में हलगर्जी दिखाई दे रही है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों को कम अंक मिले है. अनुत्तीर्ण विद्यार्थी आगामी सत्र में प्रवेश नहीं ले पायेंगे. सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को कॅरी ऑन लागू करेें. अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी दी गई. इस समय अजीत राठोड, ओम सुर, कुणाल अक्कलवार, श्रुत राउत, कुणाल टाले, संकेत गायकवाड, प्रीतम चव्हाण, संकेत गाडवे, मोहिनी इंगले, प्रज्वल ढोकणे, यश बोबडे, शिवाजी घोसले, अनिरूध्द जवलकर, यशवंत सूर्यवंशी, तन्मय देशमुख, सार्थक देशमुख, सुमित भोने, अमर सावरे, पार्थ गोहद, संकेत धनास्कर आदि विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button