* अन्यथा तीव्र राज्यव्यापी आंदोलन
अमरावती/दि.24– धनगर समाज का 70 वर्षों से लटका विकास और अनुसूचित जनजाती अंतर्गत आरक्षण की मांग पूर्ण करने की गुहार आज दोपहर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को निवेदन देकर की गई. उसी प्रकार निवेदन में चेतावनी दी गई कि अब शीघ्र निर्णय क्रियान्वित न होने पर तगडा राज्यव्यापी आंदोलन सीधे मुख्यमंत्री के कक्ष में किया जाएगा.
निवेदन देते समय श्याम बोबडे, अमित महात्मे, निखील घुरडे, एड. अचल कोल्हे, मनोज कचरे, सुनिल ठोसर, दिलीप घुरडे, सुभाष गोहत्रे, घोडस्कर महाराज और अन्य उपस्थित थे. निवेदन में कहा गया कि राज्य के विभिन्न विभागों में अनुसूचित जनजाती की सूची में अनुक्रमांक 36 पर स्पष्ट रुप से ‘धनगर’ उल्लेख हैं. महाराष्ट्र में कही भी ‘धनगड’ अस्तित्व में नहीं हैं. जो हैं वे ‘धनगर’ हैं. शासन ने प्रतिज्ञा पत्र में भी कोर्ट में इसका उल्लेख किया हैं. इस लिए धनगर समाज को अनुसूचित जनजाती में आरक्षण देने की मांग उन्होंने की.