अमरावती

आयटीआय’ में प्रवेश हेतु 11 जुलाई तक करे आवेदन

अमरावती/ दि. 16- राज्य के शासकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अर्थात आयटीआय की सन 2023- 24 इस शैक्षणिक वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया का टाईम टेबल व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण संचालनालय ने घोषित किया. उसनुसार सोमवार 12 जून से प्रारंभ हुआ. 11 जुलाई तक इच्छुक विद्यार्थियों को हीींिीं://रवाळीीळेपर्वींशीं.र्सेीं.ळप इस अधिकृत संकेतस्थल पर से आवेदन कर सकते है. 16 जुलाई को अंतिम गुणवत्ता सूची तथा 20 जुलाई को पहली गुणवत्ता सूची प्रसिध्द होगी. उसके बाद प्रत्यक्ष प्रवेश निश्चित किया जायेगा. आयटीआय प्रवेश के लिए 10 वीं उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण लगभग ऐसी पात्रता है. न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता अथवा उसकी अपेक्षा उच्च दर्जे की शैक्षणिक पात्रता वाले 14 वर्ष से उपर के उम्मीदवार आयटीआय पाठ्यक्रम के पात्र रहेंगे. इस वर्ष प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों का आवेदन है. पंजीयन शुल्क भरना,पसंद के अनुसार आयटीआय का चयन, आवेदन में सुधार व हरकती दर्ज करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है. इस बार जिला सहित राज्य में 7,418 शासकीय और 574 अशासकीय संस्था में एक लाख 54 हजार शासकीय और 574 अशासकीय संस्था में 1 लाख 54 हजार 392 जगह पर प्रवेश दिया.
ऐसा है टाइम टेबल
ऑनलाइन आवेदन 12 जून से 11 जुलाई
– पहली फेरी के लिए संस्था
पसंतीक्रम 19 जून से 12 जुलाई
-अंतिम गुणवत्ता सूची प्रसिध्द 16 जुलाई
-पहली प्रवेश फेरी 20 जुलाई
-द्बितीय प्रवेश फेरी 31 जुलाई अगस्त
– तीसरी प्रवेश फेरी 9 अगस्त
– चौथी प्रवेश फेरी 20 अगस्त
‘’

Related Articles

Back to top button