अमरावती

संत गाडगेबाबा कार्य पुरस्कार नामांकन हेतु करें आवेदन

अमरावती/दि.10- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा दानदाता द. ना. उर्फ बबनराव दादा मेटकर की ओर से प्राप्त दान निधि से स्व. नागोरावजी जयरामजी मेटकर स्मृति निमित्त श्री संत गाड़गेबाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार 2023 प्रदान करना है. संस्था या व्यक्तिगत आवेदकों ने नामांकन आवेदन पत्र के साथ अपने जीवन का विस्तारपूर्वक आलेख एवं पुरस्कार के लिए निश्चित किए गए निकष के अनुसार सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्य के सबूत भेजना आवश्यक है. पुरस्कार के लिए आवेदकों को 30 सितंबर से पूर्व विहीत प्रपत्र के नामांकन आवेदन पत्र की पांच प्रतियां कुलसचिव संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ अमरावती-444602 इस पते पर भेजनी है. विद्यापीठ के संकेतस्थल ुुु.ीसलर्री.रल.ळप पर यह नामांकन आवेदन पत्र विहीत प्रपत्र में दिया गया है.
सन 2023 के सामाजिक कार्य पुरस्कार हेतु आवेदन करने इच्छुक व्यक्तियों ने अथवा संस्थाओं से ुुु.ीसलर्री.रल.ळप इस विद्यापीठ संकेतस्थल पर अवार्ड एंड अचिवमेन्ट इसमें स्व. नागोरावजी जयरामजी मेटकर स्मृति निमित्त संत गाडगेबाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार-2023 इस लिंक पर प्रपत्र के नामांकन आवेदन व पुरस्कार के निकष की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने व अधिक जानकारी के लिए जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर से प्रत्यक्ष या फोन नं. 9011071076 पर कार्यालयीन समय में संपर्क करने का आवाहन विद्यापीठ की ओर से कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने किया है.
पर्यावरण पुरस्कार हेतु नामांकन आवेदन आमंत्रित
संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा हर साल वृक्षारोपण व वृक्षसंवर्धन, जल व्यवस्थापन, जलसंवर्धन, जैवविविधता संवर्धन, अपारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत का इस्तेमाल, जनजागृति व पर्यावरण संवर्धन आदि क्षेत्र में पर्यावरण पूरक उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यापीठ के परिक्षेत्र के सभी महाविद्यालय, शाला व सामाजिक भावना से पर्यापरण संवर्धन का कार्य करने वाले सक्षम प्राधिकरण के पास पंजीकृत विविध प्रतिष्ठान एवं स्वयंसेवी संस्था गट अ व व्यक्ति गट ब को पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इस वर्ष यह पुरस्कार राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिन निमित्त 2 दिसंबर 2023 को सम्मानपूर्वक प्रदान किया जाएगा. संस्था गट में 15 हजार रुपए नकद व व्यक्तिगट में 10 हजार रुपए नकद के अलावा गौरव प्रमाण पत्र, स्मृतिचिन्ह यह पुरस्कार का स्वरुप है.
सन 2023 का पर्यावरण पुरस्कार प्राप्त करने हेतु इच्छुक व्यक्ति/ संस्थाओं के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी व आवेदन पत्र विद्यापीठ के ुुु.ीसलर्री.रल.ळप संकेतस्थल पर अवार्ड एंड अचिवमेंट में उपलब्ध है. इच्छुकों से 31 अगस्त 2023 तक विहीत प्रपत्र के नामांकन आवेदन पत्र हार्ड कॉपी (5 झेरॉक्स) विद्यापीठ में प्रस्तुत करनी है. ऐसी सूचना विद्यापीठ की ओर से कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने की है. अधिक जानकारी हेतु संबंधितों से विद्यापीठ उद्यान अधीक्षक अनिल घोम से प्रत्यक्ष अथवा फोन नं. 9922911101 पर संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button