अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खेल गुण के लिए 5 अप्रैल तक करें आवेदन

विभागीय शिक्षा मंडल का आवाहन

* खेल विभाग को भी जिम्मेदारी
अमरावती/दि. 6 – कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों को खेल गुण ग्रेस मार्क के लिए आगामी 5 अप्रैल तक संबंधित जिला खेल अधिकारी कार्यालय में प्रस्ताव देने कहा गया है. अमरावती विभागीय शिक्षा मंडल ने इस प्रकार के निर्देश दिए है. खेल अधिकारी कार्यालय से प्रस्ताव मिलना अनिवार्य है. विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क से उनका रिजल्ट बेहतर होता है.
जिला, राज्यस्तर पर खेल स्पर्धाओं में भाग लेने और बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क दिए जाते है. जिसके पीछे खेलों का भी प्रोत्साहन शामिल है. विद्यार्थियों को एसएससी और एचएससी परीक्षा में ग्रेस मार्क दिए जाते है.
कोरोना काल में खेल स्पर्धाएं नहीं होने से ग्रेस मार्क नहीं दिए गए थे. अब स्पर्धाएं बराबर हो रही है. इसलिए ग्रेस मार्क दिए जाएंगे. उसके लिए खेल अधिकारी के कार्यालय में 5 अप्रैल 2024 तक प्रस्ताव पेश करना होगा. शिक्षा मंडल ने विभाग के पाचों जिलो के खेल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

* यह कागजात आवश्यक
– 10 वीं – 12 वीं की परीक्षा का हॉलटिकट
– खेल स्पर्धा का प्रमाणपत्र
– आधार कार्ड, चालान रसीद

Related Articles

Back to top button