अमरावती

शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना लागू करें

ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने शिक्षक समिति से चर्चा की

अमरावती दि.11 – हाल ही में ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने मंत्रालय में राज्य प्राथमिक शिक्षा समिति के राज्याध्यक्ष उदय शिंदे, राज्य उपाध्यक्ष राजन कोरेगांवकर ने मुलाकात की. सिंधुदुर्ग जिले में 2002 की चयन सूची में रहे मगर 2007 में नियुक्त किये गए शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, इस बारे में ज्ञापन सौंपकर चर्चा की गई.
आंतरजिला तबादला के पांचवे चरण की प्रक्रिया तत्काल शुरु कर इससे पहले आंतरजिला तबादला किये गए. शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त किया जाए, ऐसी विनंती की गई. जिलाअंतर्गत तबादला के बारे में रहने वाली त्रुटियां दुर कर जल्द से जल्द तबादला प्रक्रिया शुरु की जाए, ऐसी विनंती की गई. नगर विकास कार्यालय में नगर पालिका, महानगर पालिका के शिक्षकों की समस्या पर चर्चा की गई. ग्रामविकास विभाग में एक स्तर वेतन श्रेणी के बारे में राउत के साथ चर्चा की गई. जल्द से जल्द फाइल का हल निकाला जाएगा, ऐसा बताया गया, ऐसी जानकारी शिक्षक समिति के राज्य प्रसिध्दि प्रमुख राजेश सावरकर ने जारी पत्रक के माध्यम से दी.

Related Articles

Back to top button