अमरावती

सेवानिवृत्त पुलिस को सुधारित वेतनश्रेणी लागू करें

निवृत्त पुलिस अधिकारी व कल्याणकारी एसोसिएशन की मांग

अमरावती/दि.2– सेनानिवृत्त अपर मुख्य सचिव के.पी. बक्शी की अध्यक्षता में नियुक्त राज्य वेतन सुधार समिति व्दारा की गई सिफारिश के मुताबिक अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिली बढत वेतनश्रेणी के मुताबिक पुलिस विभाग के अधिकारी व जवानों को सुधारित वेतनश्रेणी बढाकर देने की मांग निवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कल्याणकारी एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन देते समय निवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त पुलिस उपअधीक्षक एड. शेख सुलतान, राजेंद्र मगबरे, अनिल किनगे, सुनील सहारे, अनिल राउत, सुखदेव राउत, रामहरी आगले, राजेंद्र पंचगम, मोहन मोहोड, पुंडलिक मानकर, दिलीप चव्हाण समेत सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे.

Back to top button