अमरावती/दि.12 – जिले में जिला प्रशासन द्बारा अचानक लॉकडाउन घोषित कर दिए जाने पर व्यापारियों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. व्यापारियों को सरकार ने घुट-घुट कर जीने के लिए मजबूर कर दिया है. सरकार उन्हें भूखा मारना चाहती है ऐसा आरोप युवा स्वाभिमान पार्टी के उपाध्यक्ष महेश मूलचंदानी ने सरकार पर लगाया है. मूलचंदानी ने कहा कि, व्यापारी खुद पिछले एक साल से कर्ज में डूबा हुआ है. वह अपना घर व व्यवसाय किसी तरह से चला रहा है शासन द्बारा जब चाहे तब अपनी मर्जी से लॉकडाउन लगा दिया जाता है.
व्यापारियों को इलेक्ट्रीक का बिल, दूकान का खर्च, कर्मचारियों का वेतन सभी लागू है. सरकार की ओर से व्यापारियोें को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है. लॉकडाउन के चलते खर्च कैसे उठाए जिसकी वजह से उन पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. लॉकडाउन को तत्काल खत्म किया जाए और शनिवार, रविवार वीकएंड लॉकडाउन लागू किया जाए ऐसी सलाह युवा स्वाभिमान पार्टी के शहर उपाध्यक्ष महेश मूलचंदानी ने जिला प्रशासन को दिए.