अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – महाराष्ट्र कृषि विद्यापीठ व संलग्र अनुदानित कृषि महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सातवा वेतन आयोग अंतर्गत आश्वासित प्रगती योजना लागू की जाए, ऐसी मांग श्री शिवाजी कृषि महाविधय प्राध्यापक संगठना द्वारा की गई है. संगठना द्वारा कहा गया है कि महाराष्ट्र की चार कृषि विद्यापीठ व संलग्र अनुदानित कृषि महाविद्यालय के कर्मचारियों को प्रगती योजना में शामिल न किए जाने पर उनमे निराशा व असंतोष की भावना निर्माण हो रही है.
इन कर्मचारियों को सातवा वेतन आयोग लागू किया जाए ऐसी मांग संगठना द्वारा की गई. इस समय समीर लांडे, किरण बुधवत, मोहन इंगोले, रणजीत चव्हाण, देवांदन वाकोडे, अरुण नाडगे, प्रदिप लांजेवार, आशीष अढाउ, अनिल हरणे, भगवान जाधव, गोपाल गुडधे,सोनाली देशमुख, सविता कनसे, शोभना टाले, स्वाती येवले उपस्थित थे.