धारणी/दि.11-धारणी के जिला परिषद उच्च माध्यमिक शाला में 11 शिक्षकों की आवश्यकता है. इस शाला में केवल चार शिक्षक कार्यरत है. स्कूल में अभी भी 5 सहायक शिक्षक व 2 विषय शिक्षक की आवश्यकता है. इस विषय पर ध्यान केंद्रीत कर जिप उर्दू शाला में 7 शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग को लेकर युवा स्वाभिमान के शोएब मेमन के नेतृत्व में गटविकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में बताया कि, शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. छात्रों के हो रहे नुकसान को देखते हुए जल्द से जल्द शिक्षकों के पद भरे जाएं, यह अनुरोध गटविकास अधिकारी से किया गया. जिस पर गटविकास अधिकारी ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए सितंबर माह के पहले हफ्ते में शिक्षक देने का आश्वासन दिया है.