अमरावती

पोषक आहार की जांच करने हेतु समिति नियुक्त करें

पूर्व शिक्षण सभापति आशीष कुमार गावंडे की मनपा से मांग

अमरावती/ दि. 7– मनपा शाला तथा शहर के अंतर्गत आनेवाली शालाओं को शासन की ओर से पोषक आहार के तौर पर खिचडी का वितरण किया जा रहा है. दिए जानेवाले पोषक आहार की समय-समय पर जांच करना आवश्यक है. जिसके लिए मनपा जांच समिति नियुक्त करें. ऐसी मांग मनपा के पूर्व शिक्षण सभापति आशीष कुमार गावंडे ने मनपा आयुक्त से की उन्होंने इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि महादेव खोरी स्थित शाला में पहले ही दिन निकृष्ट दर्जे की खिचडी विद्यार्थियों को दी गई. खुद मैंने खिचडी का स्वाद चखा तब पाया कि खिचडी में स्वाद ही नहीं था. पोषक आहार के नाम पर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है. पोषक आहार के दर्जे की जांच करने हेतु समिति का गठन करें, ऐसी मांग पूर्व शिक्षण सभापति आशीषकुमार गावंडे ने की है.

Related Articles

Back to top button