* जिला कृषि अधीक्षक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अंजनगांव सुर्जी / दि. 22-कृषि अधीक्षक कार्यालय में स्थायी कृषि अधिकारी की नियुक्ति की जाए, यह मांग विधानसभा प्रमुख युवासेना युवती प्रांजलि कुलट ने की है. इस संदर्भ मेें उन्होंने जिला कृषि अधीक्षक अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. अंजनगांव सुर्जी तहसील बागबानी किसानों का तहसील है. बारहो महिने यहां के किसान फसल उगाते है. फिलहाल मानसून का समय है. सभी किसान अपने खेत में बुवाई की बाट जोह रहे है. तहसील में 44 हजार हेक्टेयर खेती बुवाई योग्य होकर इनमें से 13 से 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित है. इसलिए किसान विभिन्न योजना के लिए कृषि कार्यालय में जानकारी प्राप्त करने जाते है, किंतु तहसील कार्यालय में स्थायी कृषि अधिकारी, मंडल अधिकारी नहीं रहने से शिकायत किससे करें? यह सवाल किसानों के समक्ष है. इन दिनों कपास बीज की किल्लत से किसान त्रस्त हो रहे है. कृषि अधिकारी का प्रभारी कामकाज दर्यापुर तहसील के कृषि अधिकारी को सौंपा है. वे सप्ताह में केवल मंगलवार को अंजनगांव सुर्जी तहसील में मौजूद रहते है. किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए अंजनगांव सुर्जी कृषि अधीक्षक कार्यालय में स्थायी कृषि अधिकारी की नियुक्ति की जाए, अन्यथा जनआंदोलन करेंगे, यह चेतावनी ज्ञापन में दी गई.
केवल 6 कृषि अधिकारी कार्यरत
कृषि अधिकारी मंजूर पद और कार्यरत पद में काफी अंतर है. कुल 14 कृषि अधिकारी की जरूरत रहने पर केवल 6 कृषि अधिकारी कार्यरत है. इस संदर्भ में शासन स्तर पर प्रयास शुरु है.
-राहुल सातपुते, जिला कृषि अधिकारी,
जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय, अमरावती