अमरावतीमहाराष्ट्र

तनवीर के हेरफेर की जांच कर करें कार्रवाई

दीपक खडसे की मांग, बैठे अनशन पर

* कामगार सहकारी संस्था में आरोप-प्रत्यारोप
अमरावती/दि.14– जिला मजूर कामगार सहकारी संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर पर हेराफेरी करने का आरोप लगाकर एमआईडीसी प्रकल्पग्रस्त मजूर, कामगार सहकारी संस्था के दीपक खडसे ने उपनिबंधक कार्यालय के सामने भूख हडताल शुरु कर दी. आज उनकी भूख हडताल का दूसरा दिन था. उन्होंने पालकमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों को निवेदन दिया है. खडसे के साथ प्रमोद सहारे, नितिन जोशी भी रहने का दावा किया गया है.
दीपक खडसे ने आरोप लगाया कि, मोहम्मद तनवीर ने संस्था में गडबडी की. इसकी शिकायत उन्होंने पहले ही उपनिबंधक के पास की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि, 30 जून 2020 के शासन निर्णय का मोहम्मद तनवीर उल्लंघन कर रहा है. खडसे ने आरोप लगाया कि, जिला मजूर संघ 2015-16 से मोहम्मद तनवीर ने जानबुझकर संस्था के एक प्रतिशत चंदे की राशि को बकाया रख संस्था को डिफॉल्टर किया. जिससे संस्था वोटिंग में भाग न ले सके. इस बारे में गत 23 जनवरी को उपनिबंधक के पास शिकायत की गई थी. लेकिन शिकायत पर सबूत देने के बाद भी केवल तारीख पर तारीख का खेल किया जा रहा है. मोहम्मद तनवीर को बताया जा रहा है. मोहम्मद तनवीर पर कई आरोप खडसे ने लगाए. पिछडा वर्ग की संस्था को कामों से वंचित करने का आरोप किया. जिला मजूर संघ 115 के संचालक मंडल को बर्खास्त कर प्रशासक नियुक्त करने की मांग को लेकर अनशन शुरु करने की जानकारी दीपक खडसे ने दी.

Back to top button