दर्यापुर/दि.13- अमरावती जिले के भातकुली तहसील के खोलापुर में पशुवैद्यकीय अस्पताल में गत 6 महीने से पशुवैद्यकीय अधिकारी न होने से पसुओं व मवेशियों का औषधोपचार करने में बड़े पैमाने पर दिक्कतें निर्माण हो रही है. अन्य समस्याओं से भी परेशानी हो रही है. उन समस्याओं व उस अस्पताल में पशुवैद्यकीय अधिकारी नियुक्त किया जाए. ऐसी मांग का निवेदन युवती सेना तहसील प्रमुख भातकुली अलका निलेश पारडे ने अमरावती पहुंचकर पशुसंवर्धन अधिकारी पुरुषोत्तम सोलंके को सौंपकर समस्याओं की जानकारी दी.
निवेदन में कहा गया है कि 31 दिसंबर 2022 में डॉ. पाटणकर सेवानिवृत्त हुए, तब से अब तक यहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं. मवेशियों के लिए पीने के पानी का हौद नहीं. नई इमारत बनकर तैयार होने के बावजूद इसमें बाथरुम होकर नल उपलब्ध नहीं, अस्पताल को नामफलक नहीं, यहां के मवेशियों के लिए उपचार करने के लिए कठडे की दुरुस्ती करने की आवश्यकता है. वहीं अस्पताल की नई इमारत की दुरुस्ती कर उसके बाजू की दो इमारतों को नष्ट करने की आवश्यकता है. निवेदन देने के बाद इस पर पशुसंवर्धन अधिकारी सोलंके ने सहयोग कर सभी बातें पूर्ण करने का आश्वासन दिया व उन्हें पूर्ण करने के लिए उसी समय हलचलें भी तेज की. उनके इस कार्य व सहयोग निमित्त युवती सेना तहसील प्रमुख अलका पारडे ने सोलंके का अभिनंदन कर आभार माना. निवेदन देते समय अलका पारडे सहित युवा सेना अमरावती शहर प्रमुख शुभम जवंजाल व पूर्व उपशहर प्रमुख शिवसेना दर्यापुर के नीलेश पारडे उपस्थित थे.