अमरावतीमहाराष्ट्र

कलाल समाज के लिए आर्थिक विकास महामंडल नियुक्त करें

अखिल भारतीय कलाल महासभा की मांग

अमरावती/दि.24– कलाल समाज के लिए अर्थिक विकास महामंडल की नियुक्ति करें, ऐसी मांग अखिल भारतीय सर्ववर्गीय कलाल महासभा द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अमरावती विमानतल के उद्घाटन के अवसर पर सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, अनेक वर्षों से कलाल समाज मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने की वजह से सामाजिक प्रवाह से दूर है. समाज बंधुओं को मुख्य प्रवाह में लाने हेतु समाज के लिए आर्थिक विकास महामंडल की नियुक्ति करें, निवेदन द्वारा ऐसी मांग की गई. निवेदन सौंपते समय राष्ट्रीय अध्यक्ष ललीत समदुरकर, राष्ट्रीय महासचिव कमल मालवीय, पूर्व अध्यक्ष आनंद भामोरे, सुरेश मालवीय, गोपीचंद भामोरे, किशोर सावले, विजय चिलात्रे, बालासाहब सहारे, संजय मावले, दीपक राउत, मयूर मानकर, शेंडे साहब, डॉ. कावरे, बिजेवार, एड. श्रीकांत मेहश्रे, रेखा पिंपराले, अजय चितोडे आदि समाजबंधु उपस्थित थे.

Back to top button