अमरावतीमुख्य समाचार

स्वास्थ अभियान के कंत्राटी नर्सेस, कर्मचारी, अधिकारियों को सरकारी रिक्त पदों पर नियुक्त करें

मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ अभियान कंत्राटी अधिकारी कर्मचारी समायोजन कृती समिती का जिप के सामने आंदोलन

अमरावती/दि.23- आज बुधवार को जिले के एनएचएम व स्वास्थ अभियान के कर्मचारियों व अधिकारियों व्दारा स्वास्थ अभियान में जुडे कर्मचारियों व अधिकारियों को कंत्राटी सेवा के माध्यम से सरकारी नौकरियों में समावित करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर जिला परिषद कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया.
आंदोलन के दौरान आयटक संलग्नित कृती समिती सदस्यों की मांग थी कि राष्ट्रीय स्वास्थ अभियान (एनएचएम) अंतर्गत कंत्राटी नर्सेस (आरबीएसके) शहरी व ग्रामीण एएनएम/जीएनएम/एलएचवी/प्रयोगशाला तंत्रज्ञ /दवाई निर्माण अधिकारी/ वैद्यकिय अधिकारी व एनयुएचएम अंतर्गत कार्यरत व एनएसएम कंत्राटी अधिकारी व कर्मचारियों के रिक्त पदो पर समायोजन करने व बजट अधिवेशन में जनप्रतिनिधियों व्दारा दिए गए आश्वासन पुरे करने के विषय व उपरोक्त विषय में तत्काल बैठक का आयोजन न करने पर राष्ट्रीय स्वास्थ अभियान अधिकारी व कर्मचारी का समाजोयन की मांग को लेकर आज राष्ट्रीय स्वास्थ अभियान कंत्राटी अधिकारी कर्मचारी समायोजन कृती समिती का जिला परिषद के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया. इस समय जिले के प्रमुख तहसीलों से आए कृती समिती सदस्यों ने सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चले आंदोलन में सहभागिता दर्शायी.

Related Articles

Back to top button