अमरावती

जिला सामान्य अस्पताल में न्यूरो फिजिशियन व विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त करें

समाजवादी पार्टी की जिलाधीश से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – जिला महिला अस्पताल में अतिदक्षता विभाग नहीं रहने से गंभीर मरीजों को जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया जाता है, लेकिन यहां पर भी अतिदक्षता विभाग में मरीजों को रखने की क्षमता कम रहने से मरीज के हाल होते है, इसलिए जिला सामान्य अस्पताल के अतिदक्षता विभाग में बेड क्षमता बढाने के साथ ही न्यूरो फिजिशियन, न्यूरो सर्जन व विशेषज्ञ चिकित्सकों की तत्काल नियुक्ति करने की मांग समाजवादी पार्टी की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर की गई है.
बता दें कि साल 2004 में पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व विधायक सुनील देशमुख, भूतपूर्व राज्यसभा सदस्य दादासाहब गवई, ज्ञानेश्वर धानेपाटील, दीपा गवली की मौजूदगी में जिला सामान्य अस्पताल में अतिदक्षता विभाग का उद्घाटन किया गया था. इस दौरान अतिदक्षता विभाग की क्षमता 6 बेड की थी. साल 2004 की तुलना में हाल की घडी में जनसंख्या दोगुना बढ गई है, लेकिन अब तक अतिदक्षता विभाग में बेड की संख्या बढाई नहीं गई है. जिला महिला अस्पताल में अतिदक्षता विभाग नहीं रहने से गंभीर मरीजों को जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया जाता है, लेकिन यहां के आईसीयू में भी बेड की संख्या कम रहने से अन्य मरीजों के हाल बेहाल हो रहे है, ऐेसे में जिला सामान्य अस्पताल के आईसीयू में बेड की क्षमता बढाई जाए, इसके अलावा जिला महिला अस्पताल में स्वतंत्र आईसीयू विभाग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान, उपाध्यक्ष मो.जाकीर, शहर अध्यक्ष इमरान खान, मजनुम बी, खुर्शिद बी, मोहसीन खान, अजमत खान, जक्की नसीम, मो.नासिर, मोर्शी तहसील अध्यक्ष साबिर बेग, सैयद सुफियान अली, रहेमत खान, इलियास खान आदि मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button