ऊर्दू भाषीक शिक्षक की करे नियुक्ती
शाला व्यवस्थापन समिति ने सौंपा गट शिक्षणाधिकारी को ज्ञापन
अमरावती/दि.10– राज्य शिक्षण विभाग व्दारा न्यायलय की ओर से आए अंशकालीन मराठी माध्यम शिक्षक को नियुक्त करने के आदेश दिए हैं. शाला समिति इस निर्णय के विरोध में रहते हुए भी नगर परिषद उर्दू कन्या शाल में उर्दू माध्यम रहने पर भी इसके पूर्व शाला ने ठहराए निर्णय पर शाला समिती को दिए गए अधिकारनुसार इस शाला मे अंशकालीन शिक्षक पहले ही नियुक्त थे. उर्दू माध्यम छोड, स्थानीय शिक्षकों का विचार न करते हुए तथा शाला समिति को विश्वास में न लेते हुए सरकार के शिक्षक विभाग ने अन्य भाषा के शिक्षकों की नियुक्ती किया हैं. जिसके चलते शाला व्यवस्थापन समिति ने शाला में उर्दू शिक्षक की नियुक्ती करने की मांग की हैं.
पंचायत समिती अंजनगाव सुर्जी में गट शिक्षणाधिकारी व गट विकास अधिकारी को नगर परिषद पुर्व मा. उर्दू कन्या शाला व्यवस्थापन समिती की ओर से निवेदन दिया गया. जिसमें राज्य शिक्षण विभाग व्दारा न्यायलय की ओर से आए हुए अंशकालीन मराठी माध्यम शिक्षक को नियुक्त करने के आदेश दिए हैं. शाला समिति इस निर्णय के विरोध में रहते हुए नगर परिषद उर्दू कन्या शाला में उर्दू माध्यम रहते हुए इसके पूर्व शासन व्दारा ठहराए गए निर्णय पर शाला समिति ुको दिए गए अधिकारनुसार इस शाला में अंशकालीन शिक्षक पहले ही नियुक्त थे. उर्दू माध्यम छोड, स्थानीय शिक्षकों का विचार न करते हुए तथा शाला समिति को विश्वास में न लेते हुए सरकार के शिक्षा विभाग के आदेश न मानने व इसका विरोध करने की बात शाला समिति ने की तथा दिए गए शिक्षकों ेके आदेश तुरंत रद्द कर उनकी जगह उर्दू भाषीक शिक्षकों की नियुक्ती करने तथा मांग पूरी न होने तक पालकों व्दारा बच्चों को स्कूल न भेजने की चेतावनी भी शाला व्यवस्थापन समिति तथा पालकों ने दी. इस समय अध्यक्ष नियाज अहेमद, उपाध्यक्ष अश्फाक अली, आशिक अंसारी, मो.फहीमोददीन, जहीर बेग, सदस्य वाजीद सौदागर, अफसर बेग, राजा शेख आदि उपस्थित थे.