अमरावतीमुख्य समाचार

जिलाधीश के हाथों बांटे गए नियुक्ति पत्र

अमरावती/दि.8 – स्थानीय जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र तथा मॉडल करियर सेंटर द्बारा प्रत्येक माह में तीसरे मंगलवार चलाई जाने वाली प्लेेसमेंट ड्राइव के तहत इस महिने 35 युवाओं का निजी कंपनियों में प्राथमिक चयन हुआ. इन सभी युवाओं को आज जिलाधीश कार्यालय में जिलाधीश सौरभ कटियार के हाथों नियुक्ति पत्र देकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई. इस समय जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त प्रांजलि बारस्कर, कनिष्ठ कौशल्य विकास अधिकारी जीतेंद्र गायकवाड, मॉडल करियर सेंटर के कृपा अडगुल्लेवार, जिला समन्वयक वैभव टेटू, वरिष्ठ लिपिक प्रवीण बांबोले व कनिष्ठ लिपिक पंकज कचरे उपस्थित थे.

Back to top button